Pat Cummins: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने होम ग्राउंड में मुंबई इंडियंस (SRH vs MI) को जमकर धोया. टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद ने 3 विकेट पर 277 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. आईपीएल इतिहास में एक पारी में बनाए सर्वाधिक रन का यह रिकॉर्ड है. इसके बाद एसआरएच ने मुंबई इंडियंस को 20 ओवर में 246 पर रोकते हुए मैच 31 रन से जीत लिया. इस मैच के बाद टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने एक युवा भारतीय खिलाड़ी की जमकर तारीफ की.
Pat Cummins ने की इस खिलाड़ी की तारीफ
मुंबई इंडियंस पर जीत हासिल करने के बाद पैट कमिंस (Pat Cummins) ने अपनी टीम के युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि, ‘आमतौर पर आईपीएल में खिलाड़ी काफी दबाव में खेलते हैं लेकिन अभिषेक ने बेखौफ और प्रभावी बल्लेबाजी की. उनकी पारी की मदद से ही हम 277 के स्कोर तक पहुँच सके. उसे बैटिंग करते देखना अद्भुत था.’
A STANDING OVATION BY HYDERABAD CROWD FOR THE 23 YEAR OLD ABHISHEK SHARMA. pic.twitter.com/mRYRlRLiL5
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 27, 2024
टीम के लिए बना दिया रिकॉर्ड
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की और महज 16 गेंदों में अर्धशतक लगाते हुए आईपीएल में एसआरएच की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया. उन्होंने इसी मैच में 18 गेंदों में अर्धशतक लगाने वाले ट्रेविस हेड का रिकॉर्ड तोड़ा. अभिषेक ने 23 गेंद में 7 छक्के और 3 चौके लगाते हुए 63 रन बनाए. इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
IPL करियर पर एक नजर
24 साल के अभिषेक शर्मा 2018 से ही एसआरएच के साथ जुड़े हुए हैं. वे ओपनिंग के साथ मीडिल ऑर्डक में भी बल्लेबाजी करते हैं साथ ही पार्ट टाइम स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. टीम के लिए वे अबतक 49 मैचों में 5 अर्धशतक लगाते हुए 988 रन बना चुके हैं. उनका स्ट्राइक रेट 142 से उपर का रहा है. उनका टॉप स्कोर 75 है. इसके अलावा वे 9 विकेट भी ले चुके हैं.
Read Also:- मुंबई इंडियंस के लिए बुरी खबर, IPL 2024 से बाहर हो सकता है ये दिग्गज