RR vs DC:  रियान पराग और आवेश खान के दम पर राजस्थान ने दिल्ली को चटाई धूल

RR vs DC:  रियान पराग और आवेश खान के दम पर राजस्थान ने दिल्ली को चटाई धूल

RR vs DC: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 9 वां मैच जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स (RR vs DC)  के बीच खेला गया. आरआर ने पहले शानदार बल्लेबाजी और फिर बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को शिकस्त दी और सीजन में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ अंकतालिका में राजस्थान दूसरे नंबर पर चला गया है. वहीं दिल्ली की ये लगातार दूसरी हार थी. राजस्थान की जीत में रियान पराग और आवेश खान ने बड़ी भूमिका निभाई.

RR vs DC: रियान पराग ने खेली तूफानी पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 185 रन बनाए थे. आरआर यहां तक कभी नहीं पहुँच पाती अगर युवा बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Parag) ने 45 गेंदों पर 6 छक्के और 7 चौके लगाते हुए नाबाद 84 रन की पारी नहीं खेली होती. जीत के बाद कप्तान संजू सैमसन ने भी रियान पराग की जमकर तारीफ की.

RR vs DC: आवेश खान का करिश्माई ओवर

186 के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ट्रिस्टन स्टब्स की तूफानी बल्लेबाजी से 19 ओवर में 169 तक पहुँच गई थी. आखिरी  ओवर में टीम को जीत के लिए 17 रन चाहिए थे. क्रीज पर स्टब्स के साथ अक्षर पटेल मौजूद थे. माना जा रहा था कि दिल्ली ये मैच जीत लेगी. लेकिन आवेश खान (Avesh Khan) ने पारी का आखिरी ओवर ऐसा फेंका की दिल्ली के बल्लेबाज चाहकर भी कुछ नहीं कर सके. आवेश ने आखिरी ओवर में मात्र 4  रन दिए और आरआर को 12 रन से मैच में जीत दिला दी. दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में 5 विकेट पर 173 रन ही बना सकी. आवेश ने 4 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट लिए.

फिटनेस आई फॉर्म का इंतजार

दिल्ली कैपिटल्स के लिए सीजन के शुरुआत में अच्छी खबर यह रही कि ऋषभ पंत अपनी फिटनेस हासिल कर टीम में लौट आए. लेकिन उन्हें अपनी फॉर्म का अभी भी इंतजार है. पंत लगातार दूसरे मैच में बड़ा स्कोर नहीं कर सके. पंजाब के खिलाफ 13 गेंदों में 18 रन बनाने वाले पंत आरआर के खिलाफ 26 गेंदों में 28 रन बना सके. उनकी धीमी पारी का टीम की हार में अहम योगदान रहा. दिल्ली को आगे के मैचों में अच्छा करना है तो पंत को फॉर्म में लौटना होगा.

Read Also:- पैट कमिंस ने हैदराबाद की जीत के बाद इस खिलाड़ी की जमकर प्रशंसा की