RCB vs KKR: कोहली की पारी पर नरेन और अय्यर ने फेरा पानी, केकेआर ने आरसीबी को 7 विकेट से हराया

RCB vs KKR: कोहली की पारी पर नरेन और अय्यर ने फेरा पानी, केकेआर ने आरसीबी को 7 विकेट से हराया

RCB vs KKR: कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल 2024 के 10 वें मैच में आरसीबी को उसी के घर में 7 विकेट से हराकर सीजन की लगातार दूसरी जीत दर्ज की. सीजन में ये पहला मौका है जब किसी टीम ने विपक्षी टीम को उसके घर में हराया है. केकेआर को जीत के लिए 183 रन की जरुरत थी जिसे उसने 16.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाकर हासिल कर लिया. इस जीत के साथ केकेआर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर चली गई है.

RCB vs KKR: नरेन ने मचाया कोहराम

183 रन का लक्ष्य पीछा करते हुए केकेआर ने पावर प्ले में तूफानी बल्लेबाजी की. 6 ओवर में टीम ने बिना विकेट के 85 रन बना लिए थे. इस दौरान ओपनिंग करने आए स्पिनर सुनील नरेन आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. नरेन 22 गेंदों में 5 छक्के और 2 चौके लगाते हुए 47 रन बनाए. उनके अलावा दूसरे सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने 20 गेंदों में 30 रन बनाए जिसमें 2 छक्के और 2 चौके लगाए.

RCB vs KKR: अय्यर ने भी जड़ा अर्धशतक

इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 44 गेंदों में 75 रन की साझेदारी कर मैच आरसीबी से छीन लिया. वेंकटेश अय्यर 30 गेंदों में 4 छक्के और 3 चौके की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुए. श्रेयस अय्यर 24 गेंदों में 39 रन बनाकर नाबाद रहे. रिंकू सिंह भी 5 गेंदों पर 5 रन बनाकर नाबाद रहे. केकेआर ने 19 गेंद पहले 3 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाकर मैच जीता.

RCB vs KKR: कोहली का अर्धशतक हुआ बेकार

आरसीबी ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए थे. फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल फिर बड़ी पारी नहीं खेल सके. विराट कोहली 59 गेंदों पर 4 छक्के और 4 चौके लगाते हुए नाबाद 83 रन बनाए. कोहली के अलावा कैमरन ग्रीन ने 21 गेंदों में 33 और दिनेश कार्तिक ने 8 गेंदों पर 20 रन बनाए.

Read Also:-  पैट कमिंस ने हैदराबाद की जीत के बाद इस खिलाड़ी की जमकर प्रशंसा की