Gautam Gambhir: आईपीएल 2024 का 10 वां मैच बैंगलोर में केकेआर और आरसीबी के बीच खेला गया. इस मैच के शुरु होने से पहले करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस पिछले साल हुए एक हाईवोल्टेज ड्रामे की उम्मीद कर रहे थे. वो इसलिए क्योंकि आरसीबी की तरफ से जहां विराट कोहली (Virat Kohli) थे वहीं उनके सामने केकेआर के मेंटर के रुप में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) थे. लेकिन भारतीय क्रिकेट के इन 2 दिग्गजों ने करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया.
गले मिले गौतम गंभीर और विराट कोहली
आरसीबी की बल्लेबाजी के समय 16 ओवर के बाद जब स्ट्रेटजिक टाइम आउट हुआ तो तो दोनों टीमों के खिलाड़ी पानी पीते हुए रिलेक्स हो रहे थे. इसी बीच केकेआर के खिलाड़ियों के पास मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कुछ सलाह देने पहुँचे लेकिन इस दिग्गज ने वहां मौजूद खिलाड़ियों और सभी फैंस को हैरान कर दिया.
केकेआर के खिलाड़ियों से मिलने से पहले गौतम गंभीर विराट कोहली (Virat Kohli) से मिले. पहल गंभीर ने ही की. मुस्काते हुए वे कोहली की तरफ बढ़े और उनके कंधे पर हाथ रखा. विराट कोहली भी गंभीर ने गर्मजोशी से मिले. आरसीबी और केकेआर मैच से आया आईपीएल 2024 का ये सबसे हसीन पल था जो लंबे समय तक फैंस को याद रहेगा. गंभीर और कोहली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Things we love to see 😊
VK 🤝 GG
Follow the Match ▶️https://t.co/CJLmcs7aNa#TATAIPL | #RCBvKKR pic.twitter.com/jAOCLDslsZ
— IndianPremierLeague (@IPL) March 29, 2024
पिछले साल क्या हुआ था?
पिछले साल गौतम गंभीर लखनऊ सुपरजाइंटस के मेंटर थे. 1 मई 2023 को एलएसजी और आरसीबी के बीच मैच हुआ था. इस मैच में विराट कोहली की एलएसजी के गेंदबाज नवीन उल हक और काइल मायर्स से कहा सुनी हो गई थी. इस विवाद में गौतम गंभीर कूद पड़े और विराट कोहली से भिड़ गए.
इन दोनों की लड़ाई को करोड़ों फैंस ने लाइव देखा था. इस वजह से आईपीएल 2024 में भी फैंस इन दोनों के बीच फिर से कुछ ऐसे ही ड्रामे की उम्मीद कर रहे थे लेकिन जो तस्वीर आई है वो ज्यादा हसीन है. हर क्रिकेट फैंस यही उम्मीद करेगा कि ये दोनों दिग्गज हमेशा ऐसे ही रहें.
मैच पर एक नजर
बात अगर मैच की करें तो आईपीएल 2024 में केकेआर पहली ऐसी टीम बनी जिसने विपक्षी टीम के घर में जाकर उसे मात दी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने विराट कोहली के नाबाद 83 रन की मदद से 6 विकेट पर 182 रन बनाए थे. केकेआर ने 16.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत लिया.
Read Also:- पैट कमिंस ने हैदराबाद की जीत के बाद इस खिलाड़ी की जमकर प्रशंसा की