Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में एक बार फिर से बड़ा बदलाव हुआ है. टी 20 विश्व कप 2024 से पहले एक बार फिर बाबर आजम को टीम का कप्तान बना दिया गया है. कई दिनों से ये कयास चल रहे थे कि आजम की बतौर कप्तान फिर से ताजपोशी हो सकती है. इस खबर पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 31 मार्च को मुहर लगा दी.
बाबर आजम (Babar Azam) को वनडे और टी 20 फॉर्मेट की कप्तानी दी गई है. टेस्ट की कप्तानी शान मसूद के पास ही है. बता दें कि विश्व कप 2023 में पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन के बाद भारी दबाव के बीच आजम ने टीम की कप्तानी छोड़ी थी. उस समय शान को टेस्ट और शाहीन अफरीदी को टी 20 फॉर्मेट की कप्तानी सौंपी गई थी. वनडे के कप्तान का ऐलान नहीं किया गया था.
शाहीन अफरीदी के लिए निराशाजनक
पाकिस्तान टी 20 के कप्तान के रुप में शाहीन अफरीदी को हटाया जाना उनके और उनके फैंस के लिए थोड़ा निराशाजनक है. शाहीन को सिर्फ 5 टी 20 में न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान कप्तानी का मौका मिला जिसमें पाकिस्तान को 4-1 से शिकस्त झेलनी पड़ी.
लेकिन सवाल ये है कि जब पीसीबी बिना किसी बड़ी सफलता के 4 साल तक बाबर आजम (Babar Azam) को झेल सकता है तो फिर शाहीन को 5 मैच बाद ही क्यों हटा दिया और लाया फिर से बाबर को ही. पाकिस्तान टीम के लिए ये फैसला पुराने दौर में लौटने जैसा है.
इन दो खिलाड़ियों की बढ़ सकती है मुश्किल
बाबर आजम (Babar Azam) को पाकिस्तान वनडे और टी 20 फॉर्मेट का कप्तान बनाए जाने से हाल ही में संन्यास से वापसी करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) और ऑलराउंडर ईमाद वसीम (Imad Wasim) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दरअसल, बाबर ने बतौर कप्तान अपने पिछले कार्यकाल में इन दोनों खिलाड़ियों को न के बराबर मौके दिए.
इसी निराशा की वजह से इन दोनों ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा भी कह दिया था लेकिन जब टी 20 विश्व कप से पहले ये संन्यास तोड़ कर वापस आए तभी बाबर फिर से कप्तान बन गए हैं. अब देखना होगा कि बाबर क्या इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों को प्लेइंग XI में जगह देते हैं या फिर इनके साथ वहीं पक्षपात वाला रवैया अपनाते हैं.
बतौर कप्तान रिकॉर्ड
4 साल से ज्यादा समय तक पाकिस्तान की कप्तानी कर चुके बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान कोई भी बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीता है. इसके बावजूद उन्हें कप्तानी दिया जाना हैरानी भरा है. बतौर कप्तान अगर आजम (Babar Azam) के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने अपनी कप्तानी में 20 टेस्ट में 10 जीते हैं, 6 हारे हैं और 4 ड्रॉ रहे हैं. 42 वनडे में 26 जीत, 14 हार 1 टाई रहा है जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकला है. 71 टी 20 में 42 जीत, 23 हार, 5 मैच का परिणाम नहीं निकला है.
Read Also:- IPL 2024 की सबसे बड़ी खोज साबित हो सकता है ये खिलाड़ी