DC vs CSK: काम नहीं आया धोनी का तूफान, सीएसके को दिल्ली ने 20 रन से हराया

DC vs CSK: काम नहीं आया धोनी का तूफान, सीएसके को दिल्ली ने 20 रन से हराया

DC vs CSK: आईपीएल 2024 में 31 मार्च को विशाखापत्तनम में दिल्ली कैपिटल्स और सीएसके के बीच एक जोरदार मैच खेला गया. इस मैच में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने ऋतुराज गायकवाड़ की  कप्तानी वाली सीएसके को 20 रन से मात दी. दि्ल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 191 रन बनाए थे इसके जवाब में सीएसके 5 विकेट पर 171 रन ही बना सकी. सीएसके की सीजन के तीसरे मैच में ये पहली हार थी तो डीसी की इतने ही मैचों पहली जीत.

DC vs CSK: धोनी की तूफानी पारी बेकार

सीएसके और  डीसी के बीच खेले गए इस मैच का सबसे बड़ा आकर्षण एमएस धोनी (MS Dhoni) रहे जो पहली बार सीजन में बैटिंग करने उतरे थे. धोनी ने क्रीज पर उतरते ही पहली ही गेंद पर चौका जड़ते हुए स्टेडियम में मौजूद फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया. इसके बाद स्टेडियम के हर क्षेत्र में चौके और छक्के लगे. धोनी ने 16 गेंद में 3 छक्के और 4 चौके लगाते हुए नाबाद 37 रन बनाए लेकिन उनकी ये तूफानी पारी सीएसके के काम नहीं आ सकी. शायद वे थोड़ा पहले बैटिंग करने आए होते तो टीम जीत सकती थी. इसके बावजूद लंबे समय बाद दिखा धोनी का ये विस्फोटक अंदाज फैंस के दिल में लंबे समय तक याद रहेगा.

DC vs CSK:पंत ने भी दिखाई ताकत

आईपीएल 2024 से लगभग 15 महीने बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले ऋषभ पंत ने भी इस मैच में ताकत दिखाई और 32 गेंदों पर धमाकेदार 51 रन की पारी खेली. इस पारी में उनके बल्ले से 3 छक्के और 4 चौके लगाए. इस पारी के बाद अब यह विश्वास फैंस के साथ पंत को भी हो चला है कि फिटनेस के बाद वे फॉर्म भी हासिल कर चुके हैं.

DC vs CSK: मैच पर एक नजर

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए डेविड वॉर्नर के 52, ऋषभ पंत के 51 और पृथ्वी शॉ के 43 रन की मदद से 5 विकेट पर 191 रन बनाए थे. सीएसके रहाणे 45, डेरिल मिचेल 34 और धोनी 37 की मदद से 5 विकेट पर 171 रन बना सकी और मैच  20 रन से हार गई. दिल्ली के लिए खलील अहमद ने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 जबकि मुकेश कुमार ने 3 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट लिए. खलील प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

Read Also:-बाबर आजम फिर बने पाकिस्तान के कप्तान, अब इन दो खिलाड़ियों का क्या होगा?