GT vs SRH: मोहित शर्मा ने रोकी हैदराबाद की रफ्तार, 7 विकेट से जीती गुजरात टाइटंस

GT vs SRH: मोहित शर्मा ने रोकी हैदराबाद की रफ्तार, 7 विकेट से जीती गुजरात टाइटंस

GT vs SRH:  गुजरात टाइटंस ने अपने होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एसआरएच को पटखनी दे दी है. 31 मार्च को खेले गए मुकाबले में गुजरात ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ रिकॉर्ड 277 रन बनाने वाले हैदराबाद को 162 रन पर रोक दिया और 19.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाकर मैच 7 विकेट से अपने नाम किया. गुजरात की इस जीत में मोहित शर्मा की अहम भूमिका रही.

GT vs SRH: मोहित शर्मा के आगे पस्त हुई हैदराबाद

अनुभवी गेंदबाज मोहित शर्मा (Mohit Sharma) के आगे हैदराबाद के सभी विस्फोटक बल्लेबाज पानी भरते नजर आए. मोहित पिच पर अपने अनुभव का भरपूर इस्तेमाल किया और कभी स्लो, कभी बाउंस तो कभी तेज गेंदों से बल्लेबाजों को खूब छकाया. उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट झटके. उनके इसी स्पेल की वजह से गुजरात 162 रन ही बना सकी. मोहित को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

GT vs SRH:  डेविड मिलर ने लगाया विजयी छक्का

163 का लक्ष्य हासिल करने में गुजरात टाइटंस को किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. बैटिंग करने आए सभी बल्लेबाजों ने उपयोगी पारियां खेली. लेकिन सबसे दमदार रहे डेविड मिलर. मिलर ने 27 गेंदों में नाबाद 44 रन बनाकर जीटी को 7 विकेट से जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई. उन्होंने पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए. मिलर ने छक्का  लगाकर ही टीम को जीत दिलाई.

मिलर के अलावा ऋद्धिमान साहा ने 13 गेंदों में 25, शुभमन गिल ने 28 गेंदों में 36, साई सुदर्शन ने 36 गेंदों में 45 रन बनाए. विजयशंकर 11 गेंदों में 14 रन बनाकर नाबाद रहे. गुजरात ने 5 गेंद शेष रहते 3 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत लिया. इस जीत के साथ गुजरात के 3 मैचों में 2 जीत और एक हार के साथ 4 अंक हो गए हैं और टीम अंकतालिका में चौथे स्थान पर चली गई है.

Read Also:- DC vs CSK: काम नहीं आया धोनी का तूफान, सीएसके को दिल्ली ने 20 रन से हराया