MI vs RR: बोल्ट और चहल के बाद मुंबई को रियान पराग ने धोया, 6 विकेट से जीती आरआर

MI vs RR: बोल्ट और चहल के बाद मुंबई को रियान पराग ने धोया, 6 विकेट से जीती आरआर

MI vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हराकर आईपीएल 2024 में लगातार तीसरी जीत दर्ज की है. टॉस जीतने के बाद आरआर ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और मुंबई को 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 125 पर रोक दिया था. 126 लक्ष्य को मुंबई ने 15.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 127 र बनाकर हासिल कर लिया. मुंबई की ये लगातार तीसरी हार थी.

MI vs RR: ट्रेंट बोल्ट और चहल के आगे बेबस हुई मुंबई

मुंबई इंडियंस के लिए उनके होम ग्राउंड वानखेड़े में ये पहला मैच था. टीम को इस मैच में सीजन के पहले जीत की उम्मीद थी जो पूरी नहीं हुई. टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करने आई मुंबई को ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में 2 झटके दिए और इसके बाद ये सिलसिला चलता रहा.

हार्दिक पांड्या के 34 और तिलक वर्मा के 32 रन की बदौलत मुंबई 9 विकेट पर 125 रन बना सकी. राजस्थान की तरफ से बोल्ट ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 जबकि युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट लिए. नांद्रे बर्गर को 2 और आवेश खान को 1 विकेट मिला.

MI vs RR: रियान पराग ने खेली मैच विजयी पारी

126 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स एक समय 48 पर 3 विकेट गंवाकर संकट में थी. लेकिन सीजन में शानदार फॉर्म में चल रहे रियान पराग  (Riyan Parag) ने 39 गेंदों में 3 छक्के और 5 चौके की मदद से 54 रन की पारी खेल टीम को 6 विकेट से जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई.

रियान के सीजन का ये दूसरा अर्धशतक था. उन्हें आर अश्विन 16 का अच्छा साथ मिला जिनके साथ चौथे विकेट लिए 40 रन की अहम साझेदारी हुई. ट्रेंट बोल्ट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. 3 मैचों में 181 रन बना चुके रियान पराग औरेंज कैप होल्डर हो गए हैं. उनके रन विराट कोहली के बराबर हैं लेकिन उनका औसत अच्छा है इसलिए उन्हें औरेंज कैप दी गई है.

Read Also:- बाबर आजम फिर बने पाकिस्तान के कप्तान, अब इन दो खिलाड़ियों का क्या होगा?