Rohit Sharma: मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स (MI vs RR) के बीच आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 14 वां मैच 1 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में भी पिछले दो मैचों की तरह मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को फैंस की नाराजगी का सामना करना पड़ा.
टॉस से लेकर मैच के समाप्त होने तक फैंस ने हार्दिक (Hardik Pandya) को जमकर ट्रोल किया तो रोहित शर्मा जिंदाबाद और मुंबई का राजा कौन…रोहित शर्मा के नारे लगाए. इन सब के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही जिसने फैंस को रोहित का दिवाना बना दिया.
Rohit Sharma ने चुप रहने का किया इशारा
मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बाउंड्री पर फिल्डिंग कर रहे थे. उन्हें अपने करीब पाकर फैंस हार्दिक को ट्रोल करने लगे. इस पर रोहित ने फैंस की तरफ मुड़ते हुए उन्हें शांत रहने और हार्दिक को ट्रोल न करने का इशारा किया. रोहित के इस काम ने फैंस का दिल जीत लिया है और फैंस को चुप कराते हुए उनकी ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Rohit Sharma saying crowd not to boo Hardik Pandya, Just gentleman things. pic.twitter.com/xSm6cRj3BO
— Prayag (@theprayagtiwari) April 1, 2024
Rohit Sharma मुंबई इंडियंस के फैंस का प्यार हैं
रोहित शर्मा 2013 से 2023 तक मुंबई इंडियंस के कप्तान रहे हैं. इस 10 साल में उन्होंने टीम को एक ब्रांड के रुप में तब्दील किया है. 10 साल की कप्तानी में उन्होंने टीम को 5 बार आईपीएल चैंपियन बनाया है. रोहित ने कई बार मुश्किल में फंसी और निचले पायदान पर रही इस टीम को उपर उठाते हुए चैंपियन बनाया है.
यही वजह है कि फैंस मुंबई इंडियंस से ज्यादा रोहित शर्मा से प्रेम करते हैं और जिस तरह से उन्हें हटाते हुए हार्दिक को कप्तान बनाया गया है उसे पचा नहीं पा रहे हैं. रोहित के लिए समर्थन जहां पहले से ज्यादा बढ़ गया है वहीं मुंबई इंडियंस और हार्दिक के लिए ट्रोलिंग. हार्दिक ने बतौर कप्तान अपने व्यवहार से भी अपने लिए मुश्किल पैदा कर ली है.
Read Also:- MI vs RR: बोल्ट और चहल के बाद मुंबई को रियान पराग ने धोया, 6 विकेट से जीती आरआर
