RCB vs LSG: मयंक यादव की आंधी में उड़ी आरसीबी, 28 रन से जीती एलएसजी

RCB vs LSG: मयंक यादव की आंधी में उड़ी आरसीबी, 28 रन से जीती एलएसजी

RCB vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग में मयंक यादव का तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है. पंजाब किंग्स के खिलाफ हारा हुआ मैच एलएसजी को जीताने के बाद मयंक ने आरसीबी के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की और उसके टॉप ऑर्डर को ध्वस्त करते हुए टीम की जीत आसान कर दी. एलएसजी की ये लगातार दूसरी जीत है जबकि बैंगलोर की लगातार दूसरी हार. बैंगलोर पिछले दोनों मैच अपने घर में हारी है. आईए इस मैच पर नजर डालते हैं.

RCB vs LSG: एलएसजी ने बनाए थे 181 रन

एलएसजी ने टॉस गंवाने के बाद पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 181 रन बनाए. टीम के लिए सबसे ज्यादा 81 रन क्विंटन डिकॉक ने बनाए. 56 गेंदों की अपनी पारी में उन्होंने 8 चौके और 5 छक्के लगाए. इसके अलावा आखिरी ओवरों में 21 गेंदों में 5 छक्के लगाते हुए निकोलस पूरन ने नाबाद 40 रन की पारी खेली.

RCB vs LSG: 153 पर सिमटी आरसीबी

आरसीबी के लिए 182 रन का लक्ष्य आसान लग रहा था लेकिन टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी और विकेट गिरने शुरु हुए तो फिर गिरते ही चले गए और पूरी टीम 19.4 ओवर 153 पर ऑलआउट होकर मैच 28 रन से हार गई. आरसीबी के सबसे ज्यादा 33 रन महिपाल लोमरोर ने बनाए तो रजत पाटीदार 29 रन बनाकर दूसरे टॉप स्कोरर रहे.

RCB vs LSG: मयंक यादव की आंधी में उड़ी आरसीबी

पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत दिलाने वाले मयंक यादव आरसीबी के खिलाफ भी एलएसजी के लिए टॉप परफॉर्मर बनकर उभरे. मयंक की आग उगलती गेंदों का आरसीबी के पास कोई जवाब नहीं था. देखते ही देखते 21 साल के इस युवा खिलाड़ी ने आरसीबी को उनके होम ग्राउंड में मैच से बाहर कर दिया. मयंक ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट लेते हुए आरसीबी को 153 रन पर समेटने में बड़ी भूमकिा निभाई. नवीन उल हक ने भी 3.4 गेंद में 25 रन देकर 2 विकेट लिए. मयंक लगातार दूसरे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

Read Also:- हार्दिक को ट्रोल मत करो, रोहित शर्मा ने फैंस को समझाया, देखें वायरल वीडियो