IPL 2024: इस खिलाड़ी ने लखनऊ सुपरजायंट्स को लगाया 7.75 करोड़ का चूना

IPL 2024: इस खिलाड़ी ने लखनऊ सुपरजायंट्स को लगाया 7.75 करोड़ का चूना

IPL 2024: आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले 19 दिसंबर 2023 को दुबई में नीलामी हुई थी. नीलामी से पहले ट्रेड विंडो खुला था जिसके तहत फ्रेंचाइजियों ने खिलाड़ियों को ट्रेड किया. ट्रेड के तहत ही गुजरात टाइटंस छोड़ हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस पहुँचे और मुंबई इंडियंस से कैमरन ग्रीन आरसीबी पहुँचे. राजस्थान रॉयल्स ने भी लखनऊ से आवेश खान को ट्रेड किया था. आवेश खान के बदले लखनऊ (LSG) ने आरआर से एक खिलाड़ी को ट्रेड किया लेकिन टीम का ये निर्णय काफी नुकसान दायक साबित हो रहा है.

LSG: इस खिलाड़ी को ट्रेड करना पड़ा महंगा

लखनऊ सुपरजांयट्स ने सीजन की शुरुआत से पहले ट्रेड विंडो के तहत आरआर को आवेश खान को सौंपा था और उनके बदले देवदत्त पड्डिकल (Devdutt Padikkal) को अपनी टीम में शामिल किया था. आवेश खान तो लखनऊ को मैच जीतवा रहे हैं लेकिन देवदत्त पड्डिकल के बल्ले से रन नहीं निकल रहे. उनके प्रदर्शन को देख ऐसा लग रहा है कि उनपर लखनऊ का  लगाया 7.75 करोड़ रुपया जैसे बर्बाद हो गया.

IPL 2024 में प्रदर्शन

देवदत्त पड्डिकल एलएसजी के कप्तान केएल राहुल के गृह राज्य कर्नाटक से संबंध रखते हैं. इस वजह से एलएसजी में भी उन्हें खूब मौके मिल रहे हैं और उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा रहा है. लेकिन 3 मैचों की 3 पारियों में इस बल्लेबाज ने मात्र 15 रन बनाए हैं. उनकी असफलता से टीम के मध्यक्रम बल्लेबाजों पर दबाव पड़ रहा है. टीम ने जिस उम्मीद से अपने साथ जोड़ा उसे पूरा करने में वे अबतक असफल रहे हैं.

आईपीएल करियर पर नजर

इसमें कोई शक नहीं कि 23 साल के देवदत्त पड्डिकल में प्रतिभा है. 2020 से आईपीएल का हिस्सा इस खिलाड़ी के लिए एलएसजी तीसरी टीम है. इसके पहले आरआर और उसके पहले वे आरसीबी का हिस्सा थे. अबतक इस लीग में 60 मैचों में 1 शतक और 9 अर्धशतक लगाते हुए इनके बल्ले से 1,536 रन निकले हैं.

Read Also: RCB vs LSG: मयंक यादव की आंधी में उड़ी आरसीबी, 28 रन से जीती एलएसजी