IPL 2024: आईपीएल 2024 में धूम मचा रहे हैं ये तीन युवा भारतीय खिलाड़ी

IPL 2024: आईपीएल 2024 में धूम मचा रहे हैं ये तीन युवा भारतीय खिलाड़ी

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का लगभग एक चौथाई हिस्सा खेला जा चुका है. सीजन धीरे धीरे अपने रोमांच की तरफ बढ़ रहा है. आईपीएल का हर सीजन कुछ भारतीय क्रिकेट के लिए काफी रोचक होता है क्योंकि इस लीग की वजह से हर साल हमें कुछ ऐसे युवा खिलाड़ी मिलते हैं जो आगे चलकर भारतीय टीम का बड़ा चेहरा बनते हैं. जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव ऐसे ही कुछ नाम है. आईपीएल 2023 ने हमे रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल जैसे बेहतरीन बल्लेबाज दिए. आईए देखते हैं कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कौन से युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से फैंस का ध्यान खींच रहे हैं.

मयंक यादव

आईपीएल (IPL 2024) में एलएसजी की तरफ से खेल रहे मयंक यादव (Mayank Yadav) ने अपनी बेहतरीन और तूफानी गेंदबाजी से दुनियाभर के क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. मयंक का ये डेब्यू सीजन है और पहले दो मैचों में ही अपनी तूफानी और घातक गेंदबाजी से उन्होंने न सिर्फ अपनी टीम लखनऊ को मैच जिताया है बल्कि दोनों ही मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच रहे हैं. लगातार 150 की स्पीड से गेंदबाजी कर रहे मयंक यादव का प्रदर्शन अच्छा रहता है तो टी 20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम में उनकी सरप्राइज एंट्री हो सकती है. 156.7 की स्पीड से गेंद फेंच चुके मयंक 2 मैचों में  6 विकेट ले चुके हैं.

अंगकृष रघुवंशी

3 अप्रैल को विशाखापत्तनम में केकेआर और दिल्ली के बीच मैच में खेला गया. इस मैच से 18 साल के अंगकृष रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi) ने केकेआर की तरफ से अपना आईपीएल डेब्यू किया. अपनी डेब्यू इनिंग में ही इस युवा खिलाड़ी ने 27 गेंदों पर धुआंधार 54 रन की पारी खेली. उनकी बल्लेबाजी को देख फैंस को सूर्यकुमार यादव की याद आ रही है. क्रिकेट एक्सर्ट्स रघुवंशी के प्रतिभा और उनके आत्मविश्वास को देखते हुए उन्हें लंबी रेस का घोड़ा बता रहे हैं.

हर्षित राणा

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में केकेआर के लिए हर्षित राणा (Harshit Rana) का प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा है. 23 साल के दाएं हाथ के इस युवा तेज गेंदबाज ने अपनी सटीक तेज गेंदबाजी के केकेआर की सफलता में बड़ी भूमिका निभाई. केकेआर और एसआरएच के बीच हुए मैच में जहां मिचेल स्टार्क जैसे विश्व स्तरीय गेंदबाज एक ओवर में 26 रन लुटा रहे थे वहीं हर्षित ने आखिरी ओवर में क्लासेन का विकेट लेते हुए 12 रन को डिफेंड कर अपनी टीम को जीत दिलाई और अपनी क्षमता साबित की. सीजन के शुरुआती 3 मैचों में 5 विकेट ले चुके राणा के प्रदर्शन पर भी फैंस की नजर है.

Read Also:-  DC vs KKR: 18 साल के खिलाड़ी ने मचाई तबाही, केकेआर ने दिल्ली को 106 रन से धोया