शुभमन गिल के बाद युवराज सिंह का दूसरा चेला भारतीय क्रिकेट में छाने को तैयार

शुभमन गिल के बाद युवराज सिंह का दूसरा चेला भारतीय क्रिकेट में छाने को तैयार

Yuvraj Singh: युवराज सिंह का नाम भारतीय क्रिकेट के दिग्गज ऑलराउंडर्स में शुमार किया जाता है. युवराज ने भारत को टी 20 विश्व कप 2007 और वनडे विश्व कप 2011 में चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी. वनडे विश्व कप में वे प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे. संन्यास के बाद युवराज युवाओं का तराशने में अपना समय व्यतित कर रहे हैं. उनका एक शिष्य भारतीय क्रिकेट का प्रिंस बन चुका है जबकि दूसरा छाने को तैयार है.

शुभमन गिल बने प्रिंस ऑफ इंडियन क्रिकेट

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के एक शिष्य शुभमन गिल (Shubman Gill) भारतीय क्रिकेट में अपनी मजबूत पकड़ बना चुके हैं. पिछले 2 साल में टेस्ट, वनडे और टी 20 फॉर्मेट में अपने दमदार प्रदर्शन से वे किंग कोहली के बाद टीम इंडिया के प्रिंस के रुप में जाने जाने लगे हैं. गिल को कोहली के बाद भारतीय टीम का अगला बड़ा बल्लेबाज माना जाने लगा है. इसमें युवराज की बड़ी भूमिका है. टीम इंडिया के साथ ही आईपीएल में भी गिल का दबदबा है.

24 साल के गिल 25 टेस्ट में 4 शतक लगाते हुए 1492, 44 वनडे में 6 शतक लगाते हुए 2271 और 14 टी 20 में 1 शतक लगाते हुए 335 रन बना चुके हैं. वहीं आईपीएल में 95 मैच में 3 शतक और 19 अर्धशतक लगाते हुए 2954 रन बना चुके हैं.

दूसरा शिष्य भी टीम इंडिया में डेब्यू की तैयारी में

शुभमन गिल की बड़ी सफलता के बाद युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का दूसरा शिष्य अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) भी भारतीय क्रिकेट में धूम मचाने को तैयार हैं. अभिषेक आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में लंबे समय से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. 23 का यह खिलाड़ी आईपीएल 2024  में खतरनाक बल्लेबाज कर रहा है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मात्र 16 गेंद में अर्धशतक लगाकर एसआरएच की तरफ से  आईपीएल इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले अभिषेक ने सीएसके के खिलाफ भी 12 गेंदों में तूफानी 37 रन बनाए. उनके खेलने का अंदाज युवराज की याद दिलाता है.

वे टॉप ऑर्डर या मीडिल ऑर्डर कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं. वहीं वे दाएं हाथ के उपयोगी गेंदबाज भी हैं. मौजूदा समय में भारतीय टीम में मौजूद कोई भी युवा बल्लेबाज गेंदबाजी नहीं करता है इसलिए भी अभिषेक एक जरुरी खिलाड़ी हैं. अगर उनके फॉर्म में पूरे सीजन निरंतरता रही तो वे जल्द भारतीय टीम में जगह बना सकते हैं.

करियर पर नजर

अगर हम अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के करियर पर नजर डालें तो 24 प्रथम श्रेणी मैचों में 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाते हुए 1071, 53 लिस्ट ए मैचों में 3 शतक लगाते हुए 1547 और 51 आईपीएल मैचों में 5 अर्धशतक लगाते हुए 1054 रन रन बनाए हैं. आईपीएल 2024 में वे 217 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग कर रहे हैं. 4 मैचों में 15 छक्के लगाते हुए 161 रन वे बना चुके हैं.

Read Also:- SRH vs CSK: अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी से हैदराबाद ने सीएसके को हराया