RR vs RCB: कोहली के शतक पर भारी पड़ा बटलर का शतक, 6 विकेट से हारी आरसीबी

RR vs RCB: कोहली के शतक पर भारी पड़ा बटलर का शतक, 6 विकेट से हारी आरसीबी

RR vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 19 वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी को 6 विकेट से हराकर सीजन में लगातार चौथी जीत दर्ज की और अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुँच गई. जयपुर में खेले गए मैच में आरसीबी ने टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए थे. आरआर ने 19.1 ओवर में  4 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया.

RR vs RCB: कोहली ने जड़ा 8 वां शतक

आईपीएल 2024 में इस मैच से पहले शतक नहीं लगा था. शतक केसूखे को विराट कोहली (Virat Kohli) ने खत्म किया. 67 गेंदों पर शतक पूरा करने वाले कोहली ने 72 गेंदों पर नाबाद 113 रन की पारी खेली. आईपीएल करियर का ये उनका 8 वां शतक था. इस शतकीय पारी के दौरान 34 वां रन लेते ही कोहली इस लीग के इतिहास में 7500 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. कोहली की शतक की मदद से आरसीबी 183 रन तक पहुँच सकी.

RR vs RCB: बटलर ने फीका किया कोहली और आरसीबी का जश्न

इस मैच से पहले शतक इस सीजन में शतक नहीं था लेकिन इसी मैच में 2 शतक आ गए. आरआर की तरफ से सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने अपने आईपीएल करियर का छठा शतक जड़ा. बटलर का शतक कोहली के शतक पर भारी पड़ा और आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा. बटलर ने 58 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के लगाए. जीत के लिए जब एक रन की जरुरत तब छक्का लगाकर बटलर ने अपना शतक पूरा किया. कप्तान संजू सैमसन ने भी 42 गेंदों में 69 रन की पारी खेली. सीजन का ये उनका दूसरा अर्धशतक था और आरसीबी के खिलाफ जीत में इस पारी की अहम भूमिका रही.

Read Also:- शुभमन गिल के बाद युवराज सिंह का दूसरा चेला भारतीय क्रिकेट में छाने को तैयार