LSG vs GT: क्रुणाल और यश की गेंदबाजी के दम पर एलएसजी ने गुजरात को रौंदा

LSG vs GT: क्रुणाल और यश की गेंदबाजी के दम पर एलएसजी ने गुजरात को रौंदा

LSG vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 21 वें मैच में एलएसजी ने जीटी को 33 रन से शिकस्त दी. इस जीत के साथ एलएसजी अंक तालिका में तीसरे स्थान पर चली गई. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 163 रन बनाए थे. इसके जवाब में जीटी में महज 130 रन पर सिमट गई और 33 रन से मैच हार गई. गुजरात की ये लगातार दूसरी हार है.

LSG vs GT: मार्कस स्टॉयनिस का अर्धशतक

पहले बैटिंग करने उतरी एलएसजी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक जल्द आउट हो गए. लेकिन इसके बाद केएल राहुल, मार्क्स स्टॉयनिस, निकोलस पूरन ने छोटी और अच्छी पारी खेलते हुए लखनऊ के स्कोर को 163 तक पहुँचाया. स्टॉयनिस ने 43 गेदों में 58 रन की पारी खेली. केएल राहुल ने 33 और निकोलस पूरन ने 32 रन की पारी खेली.

LSG vs GT: गेंदबाजों ने दिलाई जीत

164 रन का लक्ष्य गुजरात टायटंस के लिए बड़ा नहीं था लेकिन लखनऊ के गेंदबाजों ने इसे कठिन बना दिया. एलएसजी के लिए क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई और यश ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए गुजरात को 130 पर समेट दिया. क्रुणाल पांड्या ने 4 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट, यश ठाकुर ने 3.5 ओवर में 30 रन देकर 5 विकेट लिए. रवि बिश्नोई ने 2 ओवर में 8 रन देकर 1 विकेट लिए.

गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने 31, राहुल तेवतिया ने 30, शुभमन गिल ने 19 और विजयशंकर ने 17 रन बनाए. जीत के बाद केएल राहुल ने अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की. खासकर उन्होंने स्पिनर्स की तारीफ की. साथ ही 160 रन के उपर के लक्ष्य को हमेशा डिफेंड करने के रिकॉर्ड पर भी राहुल ने खुशी जताई.

Read also:- शुभमन गिल के बाद युवराज सिंह का दूसरा चेला भारतीय क्रिकेट में छाने को तैयार