CSK vs KKR: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 22 वें मैच में सीएसके ने केकेआर को 7 विकेट से हरा दिया. सीएसके ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था और केकेआर को 137 पर रोक दिया. 138 के लक्ष्य को सीएसके ने 17.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाकर हासिल कर लिया. लगातार 2 हार के बाद सीएसके अपने होम ग्राउंड पर जीत की पटरी पर लौट आई है. वहीं केकेआर को सीजन के चौथे मैच में पहली हार का सामना करना पड़ा.
CSK vs KKR: ऋतुराज गायकवाड़ का पहला अर्धशतक
केकेआर के खिलाफ सीएसके की जीत में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का अहम योगदान रहा. गायकवाड़ ने सीजन का पहला अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 58 गेंदों में 67 रन की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके निकले. वे नाबाद लौटे. इसके अलावा डेरिल मिचेल ने 19 गेंदों में 25 और शिवम दुबे ने 18 गेंदों में 28 रन बनाए. एमएस धोनी भी 3 गेंद में 1 रन बनाकर नाबाद लौटे.
CSK vs KKR: जडेजा की शानदार गेंदबाजी
केकेआर को 137 रन पर रोकने में रवींद्र जडेजा का अहम योगदान रहा. जडेजा ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए. जडेजा के अलावा तुषार देशपांडे 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिए. 2 विकेट मुस्तफिजुर रहमान को मिले. जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
CSK vs KKR: केकेआर की निराशाजनक बल्लेबाजी
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मैच में 272 का स्कोर बनाने वाली केकेआर सीएसके के घर में बिखर गई. टीम के सभी तूफानी खिलाड़ियों के बल्ले शांत रहे. फिल साल्ट शून्य पर आउट हुए. सुनील नरेन ने 20 गेंदों में 27 और अंगकृष रघुवंशी ने 18 गेंदों में 24 रन बनाकर टीम को शरुआत तो दी लेकिन बाद के खिलाड़ी फ्लॉप रहे. कप्तान श्रेयस 32 गेंदों में 34 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. केकेआर की ये पहली हार थी. चौथे मैच में पहली हार झेलने वाली केकेआर अभी भी अंक तालिका में दूसरे नंबर पर जमी हुई है.
Read also:- शुभमन गिल के बाद युवराज सिंह का दूसरा चेला भारतीय क्रिकेट में छाने को तैयार