PBKS vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने होम ग्राउंड मोहाली में खेले गए एक रोमांचक मैच में पंजाब किंग्स को 2 रन से हार का सामना करना पड़ा. पंजाब को आखिरी ओवर में जीत के लिए 29 रन की जरुरत थी. शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा की जोड़ी ने जयदेव उनादकट के ओवर में 26 रन बना दिए लेकिन जीत से 3 रन दूर रह गए. ये हार पंजाब को काफी कचोटने वाली है क्योंकि अपने घर में उनके हाथ में आई जीत उनसे फिसल गई है.
PBKS vs SRH: आखिरी ओवर का रोमांच
पंजाब किंग्स को आखिरी ओवर में 29 रन की जरुरत थी. क्रीज पर पंजाब की उम्मीद के रुप में शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा मौजूद थे. जयदेव उनादकट की पहली गेदं पर आशुतोष शर्मा ने छक्का लगा दिया. इसके बाद उनादकट ने लगातार 2 वाइड गेंद फेंकी. इसके बाद दूसरी वैलिड गेंद पर आशुतोष शर्मा ने फिर छक्का लगा दिया.
अब पंजाब को 4 गेंदों में जीत के लिए 15 रन चाहिए थे. बाद के अगले 2 गेंदों में 2-2 रन बने. अब 2 गेंदों में 11 रन चाहिए था. इसके बाद उनादकट ने फिर वाइड फेंकी. अब 2 गेंदों में 10 रन चाहिए था. 5 वीं गेंद पर 1 रन आया. मैच यहीं फंस गया. आखिरी गेंद पर पंजाब को 9 रन चाहिए था. शशांक सिंह ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाया लेकिन वो जीत के लिए पर्याप्त नहीं था. पंजाब को 2 रन से हार का सामना करना पड़ा.
PBKS vs SRH: शशांक और आशुतोष की पारी नाकाम
पंजाब किंग्स को जीत के लिए 183 रन की जरुरत थी. 15.3 ओवर में 114 पर 6 विकेट खोने के बाद पंजाब मुश्किल में थी लेकिन गुजरात के खिलाफ जीत दिलाने वाली शशांक और आशुतोष की जोड़ी ने फिर मोर्चा संभाला और हैदाराबाद के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए टीम को लगभग जीत दिला दी थी. इस जोड़ी की बदौलत ही टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 180 तक पहुँच सकी. अगर टॉप ऑर्डर से रन आया होता पंजाब ये मैच जीत गई होती. शशांक 25 गेंदों में 46 और आशुतोष 15 गेंद में 33 रन बनाकर नाबाद रहे.
PBKS vs SRH: नितिश रेड्डी बने हैदराबाद की जीत के हीरो
हैदराबाद पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत के ओवरों लड़खड़ा गई थी. 13.1 ओवर में टीम ने 100 रन पर 5 विकेट खो दिए थे लेकिन इसके बाद नितिश रेड्डी ने 37 गेंदों पर 5 छक्के और 4 चौके लगाते हुए टीम के स्कोर को 182 रन तक पहुँचाया. नितिश की पारी की वजह से ही एसआरएच टीम जीत सकी. इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. अब्दुल समद ने 12 गेंदों में 25 रन बनाए.
ये भी पढ़ें- शुभमन गिल के बाद युवराज सिंह का दूसरा चेला भारतीय क्रिकेट में छाने को तैयार