RR vs GT: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में राजस्थान रॉ़यल्स को पहली हार का सामना करना पड़ा है. जयपुर में खेले गए मैच में राजस्थान को गुजरात टाइटंस ने 3 विकेट से हरा दिया. टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए आरआर ने 3 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए थे. जीटी ने 20 वें ओवर की आखिरी गेंद पर 7 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाकर 3 विकेट से जीत हासिल की. 6 मैचों में तीसरी जीत के साथ जीटी छठे स्थान पर है जबकि 5 मैचों में पहली हार के बाद भी आरआर अंक तालिका में नंबर वन है.
RR vs GT: शुभमन गिल के बाद चमके राहुल और राशिद
197 रन के लक्ष्य का पीछा करते उतरी गुजरात के लिए कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 44 गेंदों में 72 रन की मैच विजयी पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए. इसके अलावा साई सुदर्शन ने भी 29 गेंद में 35 रन बनाए. आखिरी 2 ओवरों में गुजरात को जीत के लिए 35 रन की जरुरत थी. राशिद खान (Rashid Khan) और राहुल तेवतिया ने ये मुश्किल काम कर दिखाया.
19 वें ओवर में कुलदीप सेन को 20 रन कूटने के बाद आवेश खान के आखिरी ओवर में 17 रन बनाकर दोनों ने गुजरात का स्कोर 7 विकेट पर 199 तक पहुँचा दिया. आखिरी ओवर में राशिद ने 3 चौके लगाए. आखिरी गेंद पर चौका लगाकर उन्होंने टीम को जीत दिलाई. राहुल 11 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हुए तो 11 गेंदों पर 24 रन बनाकर राशिद नाबाद रहे.
RR vs GT: सैमसन और रियान ने खेली थी शानदार पारी
पहले बैटिंग करने उतरी आरआऱ के लिए एकबार फिर कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) और रियान पराग (Riyan Parag) ने शानदार बल्लेबाजी की. पावर प्ले में जोस और जायसवाल को गंवाने के बाद इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 130 रन जोड़कर आरआर के स्कोर को 196 तक पहुँचाने में बड़ी भूमिका निभाई. रियान पराग 48 गेंदों में 76 रन बनाकर आउट हुई जबकि संजू सैमसन 38 गेंद पर 68 रन बनाकर नाबाद लौटे.
ये भी पढ़ें- शुभमन गिल के बाद युवराज सिंह का दूसरा चेला भारतीय क्रिकेट में छाने को तैयार