LSG vs DC: आईपीएल 2024 का 26 वां मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. दिल्ली कैपिटल्स ने मुकाबले को 6 विकेट से जीता. लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 167 रन बनाए थे. डीसी ने 18.1 ओवर में 4 विकेट पर 170 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीता. डीसी की सीजन के छठे मैच में ये दूसरी जीत थी. इस जीत के साथ डीसी अंक तालिका में 9 वें स्थान पर चली गई है.
LSG vs DC: आयुष बडोनी का तूफानी अर्धशतक
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन आयुष बडोनी की बदौलत टीम 7 विकेट के नुकसान पर 167 तक पहुँच सकी. 13 ओवर में लखनऊ ने 94 पर 7 विकेट खो दिए थे. ऐसा लग रहा था कि टीम 120 के उपर नहीं जा पाएगी. लेकिन आयुष बडोनी ने अरशद खान के साथ 42 गेंदों में 70 रन की साझेदारी कर स्कोर को 167 तक पहुँचाया. बडोनी 35 गेंद में 5 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 55 रन रन पर नाबाद लौटे. वहीं अरशद खान 16 गेंद पर 20 रन बनाकर नाबाद लौटे. टॉप ऑर्डर में केएल राहुल ने 22 गेंदों पर 39 रन की पारी खेली थी.
LSG vs DC: डेब्यू मैच में जेक फ्रेजर मैकगुर्क का अर्धशतक
168 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपना डेब्यू मैच खेल रहे जेक फ्रेजर मैकगुर्क ने अर्धशतक जड़ा. 35 गेंदों में 5 छक्के और 2 चौके लगाते हुए इस खिलाड़ी ने 55 रन की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान ऋषभ पंत ने 24 गेंदों में 41 और पृथ्वी शॉ ने 22 गेंदों में 32 रन की पारी खेली. इन तीनों बल्लेबाजों की शानदार पारियों की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने 18.1 ओवर में 4 विकेट पर 170 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीता. एलएसजी के लिए रवि विश्नोई ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए.
LSG vs DC: कुलदीप यादव रहे प्लेयर ऑफ द मैच
लखनऊ की पिच स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल मानी जाती है. दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव ने इसका भरपूर फायदा उठाया और लखनऊ के बल्लेबाजों के लिए घातक सिद्ध हुए. कुलदीप ने 4 ओवर में मात्र 20 रन देकर 3 विकेट लिए. इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
Read Also:- शुभमन गिल के बाद युवराज सिंह का दूसरा चेला भारतीय क्रिकेट में छाने को तैयार