IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन अच्छा रहा है. सीजन का पहला मैच गंवाने के बाद टीम ने लगातार 3 मैच जीते. इसके बाद 5 वें मैच में उसे अपने होम ग्राउंड में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. लखनऊ के हार की वजह उसकी खराब बल्लेबाजी रही. टीम में एक ऐसा खिलाड़ी मौजूद है जो सभी 5 मैच खेला है और सभी मैचों में फ्लॉप रहा है. इस खिलाड़ी की असफलता ने एलएसजी की परेशानी बढ़ा दी है. आईए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में…
5 मैच सिर्फ 25 रन बना सका ये खिलाड़ी
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए आईपीएल 2024 (IPL 2024) में सबसे बड़ा सिरदर्द साबित हो रहे हैं देवदत्त पड्डिकल (Devdutt Padikkal). टॉप ऑर्डर का यह बल्लेबाज हर मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरता है लेकिन पिछले 5 मैचों की 5 पारियों में उसके बल्ले से महज 25 रन निकले हैं. सर्वाधिक स्कोर 9 रहा है. इस खिलाड़ी की असफलता ने एलएसजी की मुश्किल बढ़ा दी है. संभवत: अगले मैचों से उन्हें ड्रॉप भी कर दिया जाए.
आरआर से हुए थे ट्रेड
आईपीएल 2024 (IPL 2024) की हुई नीलामी से पहले एलएसजी ने देवदत्त पड्डिकल को राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड किया था. पड्डिकल के बदले में एलएसजी ने आरआर को आवेश खान को सौंपा था. आवेश तो आरआर के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन देवदत्त पड्डिकल एलएसजी के लिए अबतक घाटे का सौदा साबित हुए हैं.
आईपीएल करियर पर एक नजर
एलएसजी ने पड्डिकल पर यूं ही दाव नहीं लगाया है. 23 साल के बाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज का आईपीएल में पिछले कुछ वर्षों में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. पड्डिकल ने 2020 से 2023 के बीच 57 मैचों में 9 अर्धशतक और 1 शतक लगाते हुए 1521 रन बनाए हैं.
Read Also:- LSG vs DC: कुलदीप की फिरकी के बाद गरजा फ्रेजर का बल्ला दिल्ली ने लखनऊ को 6 विकेट से हराया