PBKS vs RR: शिमरोन हिटमायर की धुआंधार पारी से जीती राजस्थान, 3 विकेट से पंजाब की हार

PBKS vs RR: शिमरोन हिटमायर की धुआंधार पारी से जीती राजस्थान, 3 विकेट से पंजाब की हार

PBKS vs RR: आईपीएल 2024 का 27 वां मैच मोहाली में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. आरआर ने मैच को 3 विकेट से जीता. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 147 रन बनाए थे. आरआर ने 19.5 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाकर जीत हासिल की. शिमरोन हिटमायर (Shimron Hetmyer) ने अर्शदीप सिंह पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई. सीजन में छठे मैच में राजस्थान की ये 5 वीं जीत है वहीं पंजाब की छठे मैच में ये चौथी हार थी. पंजाब इस हार के साथ 8 वें नंबर पर है.

PBKS vs RR: हिटमायर के छ्क्के से जीती आर 

148 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान ने शुरुआत अच्छी की और पहली विकेट के लिए यशस्वी जायसवाल और तनुष कोटियान ने 56 रन जोड़े. लेकिन इसके बाद आरआर ने लगातार विकेट खोए और एक समय 148 का लक्ष्य काफी मुश्किल लगने लगा था लेकिन छठे नंबर पर आए शिमरोन हिटमायर ने 10 गेंदों पर 27 रन बनाकर टीम को मैच जीता दिया.

शिमरोन ने अर्शदीप सिंह को आखिरी ओवर की 5 वीं गेंद पर छक्का लगाकर आरआर को मैच जीतवाया. शिमरोन की पारी में 3 छ्क्के शामिल थे. आरआऱ के लिए जायसवाल ने 39 और तनुष कोटियान मे 24 रन बनाए थे. पंजाब के लिए सैम करन और कगिसो रबाडा ने 2-2 विकेट लिए. शिमरोन हिटमायर प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

PBKS vs RR:  बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही पंजाब

आरआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था. अपने होम ग्राउंड में पंजाब किंग्स पहले बैटिंग करते हुए बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही. शिखर धवन के बिना उतरी पंजाब 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन ही बना सकी. सीजन में पंजाब के लिए खोज साबित हो रहे आशुतोष शर्मा टॉप स्कोरर रहे. आशुतोष ने 16 गेंद में 31 रन की पारी खेली. जितेश शर्मा ने 29 रन बनाए. इसके अलावा लिविंग्सटन ने 21 रन की पारी खेली.

Read Also:- IPL 2024: 5 मैच 25 रन, एलएसजी के लिए बोझ बना ये खिलाड़ी