MS Dhoni ने निकाला हार्दिक पांड्या का जनाजा, गेंदबाजी भूले एमआई कप्तान

MS Dhoni ने निकाला हार्दिक पांड्या का जनाजा, गेंदबाजी भूले एमआई कप्तान

MS Dhoni: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और सीएसके के बीच खेले गए मैच में स्टेडियम में मौजूद हजारों और टीवी मोबाईल से चिपके करोड़ों क्रिकेट फैंस एमएस धोनी (MS Dhoni) का जलवा देखने को मिला. सीएसके की पारी के आखिरी ओवर में मात्र 4 गेंदों के लिए बल्लेबाजी को उतरे धोनी फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया. धोनी की विस्फोट का शिकार बने मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांडया.

MS Dhoni के सामने बेबस नजर आए हार्दिक

सीएसके की पारी 20 ओवर की दूसरी गेंद पर डेरिल मिचेल का विकेट गिरने के बाद स्टेडियम में फैंस झूमने लगे क्योंकि बल्लेबाजी करने आने वाले थे धोनी. धोनी ने फैंस को निराश नहीं किया और चंद मिनट के अंदर ही लाइफ टाइम मेमोरी दे दी. धोनी ने क्रीज पर उतरते ही गेंदबाज हार्दिक (Hardik Pandya) की धुनाई शुरु कर दी और लगातार 3 गेंदों पर तीन छक्के लगाए.  ओवर की आखिरी गेंद पर बड़े शॉट से वे चूक गए लेकिन फिर भी 2 रन बने. इस तरह हार्दिक की 4 गेंदों पर धोनी ने 20 रन कूटे.

 

सीएसके ने बनाए 206 

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बैटिंग करते हुए सीएसके ने ऋतुराज गायकवाड़ के 40 गेंद पर 69, शिवम दुबे के 38 गेंदों पर 66 और धोनी के 4 गेंद में नाबाद 20 रन की मदद से 4 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए थे.  सीएसके का स्कोर 220 के उपर जा सकता था लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे डेरिल मिचेल रन गति को नहीं बढ़ा सके. मिचेल 14 गेंदों में 17 रन बना सके. अगर उनका स्ट्राइक रेट 200 के उपर रहा होता तो सीएसके निश्चित रुप से 220 के पार जाती.

Read Also:नेपाल के इस बल्लेबाज ने युवराज सिंह और पोलार्ड की बराबरी की