RCB vs SRH: चिन्नास्वामी में बना रनों का रिकॉर्ड, एसआरएच ने जीता मैच, दिनेश कार्तिक ने दिल

RCB vs SRH: चिन्नास्वामी में बना रनों का रिकॉर्ड, एसआरएच ने जीता मैच, दिनेश कार्तिक ने दिल

RCB vs SRH: आईपीएल 2024 में 15 अप्रैल की तारीख धूम धड़ाके वाली रही. बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी और एसआरएच के बीच खेले गए मैच में इतने रन बने जितने आईपीएल इतिहास में किसी एक मैच में नहीं बने.  स्टेडियम के चारों और दोनों ही पारियों में सिर्फ छक्के और चौके की बरसात हो रही थी. मैच के आखिर में आरसीबी को 25 रन से हार का सामना करना पड़ा. सीजन के 7 वें मैच में आरसीबी की ये छठी हार थी और उसका प्लेऑफ खेलने का सपना अब लगभग समाप्त हो चुका है. आईए इस ऐतिहासिक मैच पर एक नजर डालते है.

RCB vs SRH: हेड का शतक, क्लासेन, समद का तूफान

आरसीबी ने टॉस जीतकर एसआरएच को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया. ये फैसला आरसीबी के लिए गलत साबित हुआ. एसआरएच की तरफ से ओपनिंग करने आए ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने तूफानी शुरुआत की. अभिषेक तो 22 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन ट्रेविस हेड ने 39 गेंद पर अपना पहला आईपीएल शतक जड़ा वे 41 गेंदों में 9 चौके और 8 छक्के की मदद से 102 रन बनाकर आउट हुए.

इसके बाद क्लासेन 31 गेंद में 7 छक्के लगाते हुए 67, मार्कराम ने 17 गेंदों में 32 और अब्दुल समद ने 10 गेंदों में 37 रन बनाकर एसआरएच के स्कोर को 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 287 तक पहुंचा दिया. आईपीएल के इतिहास में एक पारी में इतने रन पहले कभी नहीं बने. एसआरएच की पारी में 22 छक्के लगे. एक पारी में सर्वाधिक छक्के का ये रिकॉर्ड.

RCB vs SRH: फाफ और कार्तिक की तूफानी पारी काम नहीं आई

288 का लक्ष्य कभी भी आसान नहीं था. लेकिन आरसीबी ने हार नहीं मानी और पहले ओवर से ही आक्रामक रवैया अपनाया. विराट और फाफ ने तेज शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 6.2 ओवर में 80 रन की साझेदारी की. विराट 20 गेंद पर 42 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद फाफ 28 गेंदों में 62 रन बनाकर आउट हुए.

पारी के आखिरी ओवरों में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 35 गेंद में 7 छक्के लगाते हुए 83 रन की पारी खेली. कार्तिक की पारी की बदौलत आरसीबी 20 ओवर में 7 विकेट पर 262 तक पहुँची. टीम को 25 रन से हार का सामना करना पड़ा.

Read Also:-  नेपाल के इस बल्लेबाज ने युवराज सिंह और पोलार्ड की बराबरी की