KKR vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 31 वां मैच 16 अप्रैल को कोलकाता के ईडेन गार्डेन में केकेआर और आरआर के बीच खेला गया. केकेआर ने सुनील नरेन के शतक की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 223 रन बनाकर 224 का लक्ष्य आरआर को दिया था. जोस बटलर के शतक की बदौलत पारी के आखिरी गेंद पर पर 8 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाकर मैच आरआर ने 2 विकेट से जीत लिया.
KKR vs RR: सुनील नरेन ने जड़ा था शतक
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. केकेआर ने सुनील नरेन के 56 गेंदों पर 109 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 223 रन बनाए. अंगकृष रघुवंशी ने 30 और रिंकू सिंह ने 20 रन बनाए. राजस्थान के लिए आवेश खान और कुलदीप सेन ने 2-2 विकेट लिए.
KKR vs RR: बटलर का शतक पड़ा भारी
सुनील नरेन के शतक पर जोस बटलर का शतक भारी पड़ा. 224 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे जोस बटलर पारी शुरुआती में संघर्ष कर रहे थे लेकिन अर्धशतक पूरा करने के बाद उन्होंने गियर बदला और धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए न सिर्फ अपना 7 वां आईपीएल शतक लगाया बल्कि टीम को 2 विकेट से जीत दिलाई.
बटलर 60 गेंदों में 6 छक्के और 9 चौके लगाते हुए 107 रन बनाकर नाबाद रहे. बटलर ने अकेले दम आखिरी 3 ओवर में जरुरी 46 रन बनाकर आरआर को जीत दिलाई. पराग ने 14 गेंदों में 34 और रोवमन पॉवेल ने 13 गेंदों में 26 रन बनाए. केकेआर के लिए हर्षित राणा, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए. 7 वें मैच में आरआर की ये छठी जीत थी. टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर है.
Read Also:- MS Dhoni ने निकाला हार्दिक पांड्या का जनाजा, गेंदबाजी भूले एमआई कप्तान