IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में 32 मैच खेले जा चुके हैं. आईपीएल हमेशा से अटैकिंग बल्लेबाजी के लिए मशहूर रहा है. इस सीजन में बल्लेबाज कुछ ज्यादा ही आक्रामक नजर आ रहे हैं. इस सीजन में आईपीएल इतिहास के 2 श्रेष्ठ स्कोर बन चुके हैं. दोनों ने एसआरएच ने बनाए हैं. हैदराबाद ने पहले मुंबई के खिलाफ 277 रन बनाया. ये आईपीएल इतिहास का श्रेष्ठ स्कोर था.
कुछ मैच बाद आरसीबी के खिलाफ 287 रन बनाते हुए हैदराबाद ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया. केकेआर ने भी इसी सीजन में डीसी के खिलाफ 272 रन बनाए थे. जाहिर है ये सभी स्कोर बल्लेबाजों की तूफानी बैटिंग का कारनाम है. ऐसे में आईए जानते हैं कि इस सीजन में किन 10 बल्लेबाजों ने सर्वाधिक स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. इसमें हम उन बल्लेबाजों के नाम ही शामिल करेंगे जिन्होंने कम से कम 6 मैच खेले हैं.
IPL 2024 में सर्वाधिक स्ट्राइक रेट वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- पहले स्थान पर एसआरएच के अब्दुल समद हैं. समद ने 6 मैचों में 225.53 की स्ट्राइक रेट से 106 रन बनाए हैं.
- 2 रे स्थान पर आरसीबी के दिनेश कार्तिक हैं. दिनेश ने 7 मैचों में 205.45 की स्ट्राइक रेट से 226 रन बनाए हैं.
- 3 रे स्थान पर केकेआर के आंद्रे रसेल हैं. रसेल ने 6 मैचों में 200 की स्ट्राइक रेट से 128 रन बनाए हैं.
- 4 थे स्थान पर एसआरएच के अभिषेक शर्मा हैं. अभिषेक ने 6 मैचों में 197.19 की स्ट्राइक रेट से 221 रन बनाए हैं.
- 5 वें स्थान पर आरआर के शिमरोन हिटमायर हैं. हिटमायर ने 7 मैचों में 194.44 की स्ट्राइक रेट से 70 रन बनाए हैं.
- 6 ठे स्थान पर डीसी के ट्रिस्टन स्टब्स हैं. जिन्होंने 7 मैचों में 190.90 की स्ट्राइक रेट से 189 रन बनाए हैं.
- 7 वें स्थान पर केकेआर के सुनील नरेन हैं जिन्होंने 6 मैचों में 187.75 की स्ट्राइक रेट से 276 रन बनाए हैं.
- 8 वें स्थान पर पंजाब किंग्स के शशांक सिंह हैं. शशांक ने 6 मैचों में 184.81 की स्ट्राइक रेट से 146 रन बनाए हैं.
- 9 वें स्थान पर एमआई के ईशान किशन हैं जिन्होंने 6 मैचों में 178.64 की स्ट्राइक रेट से 184 रन बनाए हैं.
- 10 वें स्थान पर है एमआई के रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 6 मैचों में 167.30 की स्ट्राइक रेट से 261 रन बनाए हैं.
Read also:- पंजाब किंग्स के खिलाफ उतरते ही रोहित शर्मा बनाएंगे ये रिकॉर्ड, धोनी की करेंगे बराबरी