PBKS vs MI: आशुतोष ने अटका दी थी सांस, आखिरी ओवर में जीती मुंबई

PBKS vs MI: आशुतोष ने अटका दी थी सांस, आखिरी ओवर में जीती मुंबई

PBKS vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग का 33 वां मुकाबला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. ये मैच बेहद रोमांचक रहा लेकिन आखिर में जीत मुंबई इंडियंस के नाम रही. मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 192 रन बनाए थे. पंजाब किंग्स आखिरी ओवर में 183 पर सिमट गई और 9 रन से मैच गंवा बैठी. मुंबई इडियंस की सीजन के 7 वें मैच में  की ये तीसरी जीत थी जबकि पंजाब की इतने ही मैचों में 5 वीं हार. इस जीत के साथ मुंबई अंक तालिका में 7 वें जबकि पंजाब 9 वें नंबर पर चली गई है.

PBKS vs MI: आशुतोष और शशांक ने अटका दी थी मुंबई की सांस

193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स 77 रन पर 6 विकेट गंवाकर मैच लगभग उसी समय हार चुकी थी. लेकिन इस सीजन में टीम के दो बड़े स्टार शशांक सिंह और आशुतोष (Ashutosh Sharma) मैच में वापस लेकर आए. शशांक 25 गेंदों में 41 रन बनाकर आउट हुए जबकि आशुतोष शर्मा ने 28 गेंदों पर 7 छक्के लगाते हुए 61 रन बनाकर मुंबई की सांसे अटका दी थी.

आखिरी 3 ओवर में जीत के लिए पंजाब को जब सिर्फ 25 रन चाहिए थे और लग रहा था कि आशुतोष जीत दिला जाएंगे तभी वे आउट हो गए. इसके बाद आशुतोष के साथ 8 वें विकेट के लिए 57 रन जोड़ने वाले हरप्रीत बराड़ भी 21 रन बनाकर आउट हो गए. आखिरी ओवर में पंजाब को जीत के लिए 12 रन चाहिए थे और 1 विकेट शेष था. कगिसो रबाडा के रन आउट होते ही पंजाब 9 रन से मैच गंवा बैठी.

PBKS vs MI: सूर्या ने जड़ा था तूफानी अर्धशतक 

पंजाब ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को पहले बैटिंग करने का आमंत्रण दिया था. मुंबई ने सूर्यकुमार यादव के 78 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट पर 192 रन बनाए. सूर्या ने 53 गेंदों में 3 छक्के और 7 चौके लगाते हुए 78 रन की पारी खेली. तिलक वर्मा मे 18 गेंदों में नाबाद 34 और रोहित शर्मा ने 25 गेंदों में 36 रन बनाए. हार्दिक पांड्या एक बार फिर फ्लॉप रहे. वे 6 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए.

Read Also:- IPL 2024: ये 10 बल्लेबाज गेंदबाजों के लिए बने हैं काल, स्ट्राइक रेट जान उड़ जाएंगे आपको होश