LSG vs CSK: केएल राहुल के दम पर एलएसजी ने सीएसके को चटाई धूल

LSG vs CSK: केएल राहुल के दम पर एलएसजी ने सीएसके को चटाई धूल

LSG vs CSK: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में 19 अप्रैल को लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में एलएसजी और सीएसके के बीच एक शानदार मैच खेला गया. केएल राहुल (KL Rahul) की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर एलएसजी ने सीएसके को हराकर अहम दो अंक हासिल किए. 7 वें मैच में एलएसजी की ये चौथी जीत थी. इस जीत के बाद लखनऊ प्लेऑफ की दौर में बनी हुई है. आईए इस मैच पर एक नडर डालते हैं…

LSG vs CSK: केएल राहुल ने खेली कप्तानी पारी

लखनऊ को जीत के लिए सीएसके ने जीत के लिए 177 रन का लक्ष्य दिया था. एलएसजी ने कप्तान केएल राहुल के 82 रनों की पारी के दम पर 19 ओवर में 2  विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाकर मैच 8 विकेट से जीता. राहुल ने 53 गेंदों की पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगाए. क्विंटन डिकॉक ने भी 43 गेंदों में 54 रन की पारी खेली. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 134 रन की साझेदारी की थी. निकोलस पूरन 23 और स्टॉयनिस 8 रन पर नाबाद लौटे. राहुल प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

LSG vs CSK: जडेजा ने जड़ा था अर्धशतक

टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी सीएसके के लिए रवींद्र जडेजा ने 57 रनों की नाबाद पारी खेली. 40 गेंदों की पारी में जडेजा ने 1 छक्का और 5 चौका लगाया. आखिरी ओवरों में एमएस धोनी ने 9 गेंदों में 2 छक्के और 3 चौके लगाते हुए नाबाद 28 रन बनाए. अजिंक्य रहाणे ने 36 और मोईन अली ने 30 रन बनाए थे. इन्हीं बल्लेबाजों के दम पर सीएसके ने 6 विकेट पर 176 रन बनाए थे. सीएसके की सीजन के 7 वें मैच में ये तीसरी हार थी. टीम अभी भी अंकतालिका में तीसरे नंबर पर है. एलएसजी के लिए क्रुणाल पांड्या ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिए थे.

Read also:- हार्दिक पांड्या पर भड़के मोहम्मद नबी, सरेआम जताया विरोध