PBKS vs GT: पंजाब की लगातार चौथी हार, तेवतिया के कमाल से जीती गुजरात

PBKS vs GT: पंजाब की लगातार चौथी हार, तेवतिया के कमाल से जीती गुजरात

PBKS vs GT: आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स से बदला ले लिया है. सीजन की पहली मुलाकात में गुजरात को उसके होम ग्राउंड में पंजाब किंग्स ने हराया था. गुजरात ने उस हार का बदला ले लिया है और 21 अप्रैल को मुलनापुर ग्राउंड में हुए मैच में पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हरा दिया है. गुजरात की सीजन के 8 वें मैच में ये चौथी जीत थी और इस जीत के साथ जीटी छठे नंबर पर चली गई है.

PBKS vs GT: 142 पर सिमटी पंजाब 

पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया था लेकिन ये फैसला गलत साबित हुआ. पूरी टीम 20 ओवर में 142 रन पर सिमट गई. पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह ने 35 और हरप्रीत बराड़ ने 12 गेंदों में 29 रन बनाए. सैम करन ने 20 रन बनाए. गुजरात के लिए आरसाई किशोर ने 4 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट लिए. मोहित शर्मा और नूर अहमद को 2-2 और राशिद खान को 1 विकेट मिला.

PBKS vs GT: राहुल तेवतिया ने गुजरात को दिलाई जीत

143 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीटी ने 103 रन पर 5 विकेट खो दिए थे. पांचवें नंबर पर आए राहुल तेवतिया में इस मैच में गुजरात के लिए फिनिशर की भूमिका निभाई. राहुल ने 18 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाकर टीम को 3 विकेट से जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई. जीटी ने 19.1 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए. शुभमन गिल ने 35 और साई सुदर्शन ने 31 रन बनाए. 4 विकेट लेने वाले आर साई किशोर को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.

Read Also:- KKR vs RCB: जीता हुआ मैच आखिरी गेंद पर 1 रन से हारी आरसीबी