PAK vs NZ: न्यूजीलैंड की C टीम ने पाकिस्तान की सीनियर टीम को 7 विकेट से रौंदा

PAK vs NZ: न्यूजीलैंड की C टीम ने पाकिस्तान की सीनियर टीम को 7 विकेट से रौंदा

PAK vs NZ: न्यूजीलैंड की टीम 5 टी 20 मैचों के लिए पाकिस्तान के दौरे पर है. कीवी टीम अपने बड़े सितारों के बिना पाकिस्तान पहुँची है. इसलिए पाकिस्तान के मुकाबले उसे कमजोर माना जा रहा है. लेकिन सीरीज के तीसरे मैच न्यूजीलैंड की इस सी टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर सभी को हैरान कर दिया. मैच में कमजोर कीवी टीम ने जिस तरह पाकिस्तान को हराया वो पाकिस्तान टीम और फैंस को हैरान करने वाला है.

PAK vs NZ: पाकिस्तान ने बनाए थे 178 रन

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 4 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए थे. शादाब खान टॉप स्कोरर रहे. शादाब ने 20 गेंदों में 41 रन बनाए. इसके अलावा साईम अयूब ने 32, बाबर आजम ने 37, इरफान खान ने नाबाद 30 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए ईश सोढ़ी ने 4 ओवर में 25 देकर 2 विकेट लिए.

PAK vs NZ: चैपमेन ने लगाई पाकिस्तान की लंका

179 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 53 रन पर 2 विकेट खोकर मुश्किल में थी. लेकिन इसके बाद डिन फॉक्सफोर्ट और मार्क चैपमेन (Mark Chapman) ने तीसरे विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी कर कीवी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी. फॉक्सफोर्ट 29 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन चैपमेन जीत दिलाकर ही वापस लौटे. चैपमेन ने 42 गेंदों पर 4 छक्के और 9 चौके लगाते हुए नाबाद 87  रन बनाए. न्यूजीलैंड ने 18.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाकर 7 विकेट से जीत हासिल की.

PAK vs NZ: 1-1 की बराबरी पर सीरीज, कौन होगा विजेता?

न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद पाकिस्तान अब इस टीम को कमजोर नहीं समझेगा. अब पाकिस्तान के बाद सीरीज बचाने की चुनौती होगी. 5 मैचों की सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से धुल गया था. दूसरे मैच को पाक ने 7 विकेट से जीता था. तीसरे मैच में न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से जीत हासिल की है. सीरीज के आखिरी 2 मैच लाहौर में खेले जाने हैं. देखना होगा कि पाकिस्तान सीरीज बचा पाती है या फिर कीवी टीम युवा खिलाड़ियों के दम पर उसे शिकस्त देती है.

Read Also:- PBKS vs GT: पंजाब की लगातार चौथी हार, तेवतिया के कमाल से जीती गुजरात