IPL 2024: युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में रचा इतिहास, कोई गेंदबाज नहीं आस पास

IPL 2024: युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में रचा इतिहास, कोई गेंदबाज नहीं आस पास

Yuzvendra Chahal: लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के लिए आईपीएल 2024 अच्छा रहा है. उन्होंने अपनी घूमती गेंदों से सीजन में बड़े से बड़े बल्लेबाजों को छकाया है. आईपीएल 2024 का 38 वां मुकाबला जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. इस मैच में चहल ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया जिसे आईपीएल इतिहास में अबतक कोई हासिल नहीं कर सका है.

Yuzvendra Chahal ने रचा इतिहास 

युजवेंद्र चहल ने एमआई के खिलाफ हुए मैच में मोहम्मद नबी को अपनी ही गेंद पर लपकते हुए पेवेलियन भेजा. नबी का विकेट लेते ही चहल ने इतिहास रच दिया. नबी चहल के आईपीएल करियर का 200 वां विकेट थे. चहल लीग के इतिहास में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. मौजूदा समय में उनके आसपास भी कोई नहीं है. चहल के लिए ये एक बड़ी उपलब्धि है.

चहल के आईपीएल करियर पर नजर 

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने आईपीएल करियर की शुरुआत 2011 में की थी. 2011 से 2013 तक वे मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे. 2014 से 2021 तक वे आरसीबी के लिए खेले और 2022 से राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं. वे अबतक 153 मैचों में 200 विकेट ले चुके हैं. वे 5 बार 4 विकेट और 1 बार 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं. उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन 40 रन देकर 5 विकेट है.

IPL इतिहास के 5 सफल गेंदबाज

आईपीएल इतिहास के 5 सबसे सफल गेंदबाजों में पहले स्थान पर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) हैं. चहल ने 153 मैचों में 200 विकेट लिए हैं. दूसरे स्थान पर ड्वेन ब्रावो हैं जिनके नाम 161 मैच में 183 विकेट हैं. तीसरे स्थान पर पीयूष चावला हैं जिनके 186 मैचों में 182 विकेट हैं. चौथे स्थान पर भुवनेश्वर कुमार हैं जो 167 मैचों में 174 विकेट ले चुके हैं. 5 वें नंबर पर अमित मिश्रा हैं जिन्होंने 161 मैच में 173 विकेट लिए हैं.

Read Also- हार्दिक पांड्या पर भड़के मोहम्मद नबी, सरेआम जताया विरोध