KKR vs PBKS: पंजाब किंग्स आईपीएल में 200 का स्कोर सबसे ज्यादा चेज करने वाली टीम रही है. केकेआर के खिलाफ उसने सिर्फ 200 से उपर का स्कोर ही नहीं चेज किया बल्कि 262 रन के लक्ष्य को हासिल कर रिकॉर्ड बना दिया. पंजाब किंग्स की जीत में उसके बल्लेबाजों की जबरदस्त भूमिका रही. जॉनी बेयरेस्टो (Jonny Bairstow) के शतक के साथ ही प्रभसिमरन सिंह, शशांक सिंह की अहम भूमिका रही. केकेआर की सीजन की ये तीसरी हार थी जबकि पंजाब किंग्स के सीजन की तीसरी जीत. केकेआर प्वाइंट टेबल में दूसरे जबकि पंजाब 9 वें स्थान पर है. आईए इस रोमांचक मैच पर नजर डालते हैं.
KKR vs PBKS: पंजाब के बल्लेबाजों का धमाका
केकेआर ने पंजाब को 262 रन का लक्ष्य था. पंजाब की पारी की शुरुआत से पहले इस मैच का पलड़ा कोलकाती की तरफ झुका लग रहा था लेकिन पंजाब के सलामी बल्लेबाजों प्रभसिमरन सिंह और जॉनी बेयरेस्टो ने धमाकेदार शुरुआत की. शुरुआत में प्रभसिमरन काफी आक्रामक रहे सिर्फ 18 गेंद पर अपना अर्धशतक जड़ा लेकिन ये खिलाड़ी दुर्भाग्यशाली रहा और 20 गेंद में 5 छ्क्के और 4 चौके की मदद से 54 के स्कोर पर रन आउट हो गया. जॉनी बेयरेस्टो के साथ पहले विकेट के लिए 6 ओवर में प्रभसिमरन ने 93 रन की साझेदारी की.
जॉनी नहीं रुके और रिली रुसे को साथ दूसरे विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी की. रुसो 26 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद आए शशांक सिंह (Shashank Singh) ने जॉनी बेयरेस्टो के साथ मिलकर नाबाद 84 रन जोड़े और पंजाब को 2 विकेट के नुकसान पर 8 गेंद पहले 262 के लक्ष्य तक पहुँचा दिया. जॉनी बेयरेस्टो 48 गेंद में 8 चौके और 9 छक्के की मदद से 108 पर नाबाद लौटे. बेयरेस्टो ने अपना शतक 45 गेंद में अपना शतक पूरा किया. शशांक सिंह 28 गेंद में 8 छक्के और 2 चौके की मदद से 68 पर नाबाद लौटे.
KKR vs PBKS: नरेन और सॉल्ट ने जड़ा था तूफानी अर्धशतक
टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी केकेआर को ओपनर फिल साल्ट और सुनील नरेन ने शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 10.2 ओवर में 138 रन की साझेदारी की. इस स्कोर पर 32 गेंद में 9 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 71 रन बनाने के बाद सुनील नरेन आउट हुए. इसके बाद 37 गेंदों पर 6 छक्के और 6 चौके लगाकर 75 के स्कोर पर फिल सॉल्ट आउट हुए. वेंकटेश अय्यर ने 39, रसेल ने 24 और श्रेयस अय्यर ने 28 रन बनाए. इस सभी बल्लेबाजों की धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर केकेआर ने 6 विकेट पर 261 रन बनाए थे.
KKR vs PBKS: इस मैच में बने रिकॉर्ड
- टी 20 के इतिहास में 262 का सबसे बड़ा लक्ष्य चेज हुआ.
- इस मैच में कुल 42 छक्के लगे जो एक आईपीएल मैच का रिकॉर्ड है. केकेआर ने 18 और पंजाब ने 24 छक्के लगाए.
- ऐसा पहली बार हुआ जब दोनों ही टीमों के दोनों ओपनर्स ने अर्धशतक लगाए.
Read Also:- Yashasvi Jaiswal ने शतक लगाने के बाद किसे कहा ‘थैंक्यू’?