LSG vs KKR: एलएसजी को 98 रन से हरा प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुँची केकेआर

LSG vs KKR: आईपीएल 2024 का 54 वां मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में एलएसजी और केकेआर के बीच खेला गया. केकेआऱ ने एलएसजी पर एकतरफा जीत दर्ज की. केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 235 रन बनाए थे. 236 रन के बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी केएल राहुल की कप्तानी वाली एलएसजी 16.1 ओवर में 137 रन बना सकी और 98 रन से मैच गंवा बैठी. सीजन के 11 वें मैच में केकेआर की ये 8 वीं जीत थी जबकि 11 वें मैच में एलएसजी की 5 वीं हार थी. जीत के साथ बेहतर रन रेट के आधार पर केकेआर पहले स्थान पर चली गई है जबकि एलएसजी बड़ी हार के साथ टॉप 4 से बाहर होकर 5 वें स्थान पर चल गई थी.

LSG vs KKR: लखनऊ की बल्लेबाजी रही फ्लॉप 

236 रन के बड़े लक्ष्य के दबाव में लखनऊ की बल्लेबाजी बिखर गई. केएल राहुल, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस और दीपक हुड्डा में से कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल सका. पूरी टीम 137 रन पर सिमट गई और 98 रन के बड़े अंतर से मैच हार गई. केकेआर की तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने 3, हर्षित राणा ने 3, आंद्रे रसेल ने 2 जबकि स्टॉर्क और नरेन ने 1-1 विकेट लिए.

LSG vs KKR:  सुनील नरेन की तूफानी पारी 

लखनऊ सुपर जाइंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए थे. केकेआऱ की तरफ से सुनील नरेन के एक बार फिर तबाही मचाई. नरेन ने 39 गेंद में 7 छक्के और 6 चौके लगाते हुए 81 रन की पारी खेली. नरेन के अलावा फिल सॉल्ट ने 14 गेंदों में 32, रमनदीप सिंह ने 6 गेंद में 25 और श्रेयस अय्यर ने  15 गेंद में 23 रन बनाए. लखनऊ के लिए सबसे सफल गेंदबाज नवीन उल हक रहे. हक ने 3 विकेट लिए लेकिन इसके लिए 4 ओवर में 49 रन लुटाने पड़े.

Read Also- T20 World Cup 2024 से पहले टीम इंडिया को मिली खुशखबरी