सुनील नरेन आईपीएल 2024 के मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर हैं, गेंद और बल्ले से मचा रहे धूम, देखें आंकड़े

सुनील नरेन आईपीएल 2024 के मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर हैं, गेंद और बल्ले से मचा रहे धूम, देखें आंकड़े

Sunil Narine: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 54 मैच खेले जा चुके हैं. 54 मैच के बाद अंक तालिका पर नजर डालें तो पहले स्थान पर केकेआर, दूसरे स्थान पर आरआर, तीसरे स्थान पर सीएसके और चौथे स्थान पर एसआरएच है.  वहीं औरेंज कैप विराट कोहली के पास है. कोहली ने 11 मैच में 542 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर 541 रन के साथ सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ हैं. वहीं पर्पल कैप एमआई के जसप्रीत बुमराह के पास है. उनके 11 मैच में 17 विकेट हैं. पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल के भी 11 मैच में 17 विकेट हैं लेकिन उनकी इकोनॉमी बुमराह के 6.25 के मुकाबले 9.78 है और इसी वजह से वे दूसरे स्थान पर हैं. इसके बाद अगर आईपीएल किसी की बात होती है तो मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर की बात होती है. बिना किसी संदेह के आईपीएल 2024 के मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर केकेआर (KKR) के सुनील नरेन (Sunil Narine) हैं जो गेंद और बल्ले से धमाल मचाए हुए हैं.

बल्लेबाजी में धमाल 

गौतम गंभीर ने केकेआर का मेंटर बनने के बाद सुनील नरेन को टीम का मुख्य स्पिनर के साथ साथ सलामी बल्लेबाज भी बना दिया. नया रोल नरेन को रास आया है और वे विपक्षी गेंदबाजों के लिए खौफ का दूसरा नाम बन चुके हैं. क्रीज पर उतरते ही उनका बल्ला आंधी की तरह गेंद को बाउंड्री के पार ले जा रहा है. सुनील 11 मैचों में 41.91 की औसत और 183.66 की स्ट्राइक रेट से 461 रन बनाकर टॉप स्कोरर की लिस्ट में फिलहाल तीसरे नंबर पर हैं. सुनील ने सीजन में 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. वे 32 छक्के और 46 चौके लगा चुके हैं.

गेंदबाजी में कमाल 

बल्लेबाजी के साथ साथ सुनील नरेन अपनी ताकत गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया है. सुनील 11 मैचों में 14 विकेट ले चुके हैं. टॉप गेंदबाजों की लिस्ट में वे छठे स्थान पर हैं. ओवर ऑल प्रदर्शन पर निगाह डालें तो जैसा प्रदर्शन बतौर ऑलराउंडर सुनील नरेन ने आईपीएल 2024 में किया है उसके आस पास भी कोई दूसरा ऑलराउंडर नहीं है. केकेआर की इस सीजन में सफलता में नरेन का बड़ा किरदार रहा है. अपने ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से नरेन आईपीएल 2024 के मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर बन गए हैं.

Read Also:- LSG vs KKR: एलएसजी को 98 रन से हरा प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुँची केकेआर