Suryakumar Yadav: मुंबई इंडियंस के लिए 6 मई को वानखेड़े स्टेडियम में एसआरएच के खिलाफ खेला गया मैच शानदार रहा. सूर्यकमार यादव के बेहतरीन और विस्फोटक शतक की बदौलत मुंबई इंडियंस ने एसआरएच पर 16 गेंद पहले 7 विकेट से जीत हासिल कर ली. पहले बैटिंग करते हुए एसआरएच ने 8 विकेट पर 173 रन बनाए थे. एमआई ने 17.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाकर सीजन की अपनी चौथी जीत हासिल की.
सूर्यकुमार यादव का शतक
174 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही थी. टीम ने 31 के स्कोर पर ही 3 विकेट खो दिए थे. लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने मोर्चा संभाला और नाबाद 143 रन की साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिला दी. सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन और यादगार शतक जड़ा. सूर्या ने मात्र 51 गेंदों में 6 छक्के और 12 चौके लगाते हुए नाबाद 102 रन बनाए. तिलक वर्मा 32 गेंद पर 37 रन बनाकर नाबाद रहे.
हार्दिक और चावला की बेहतरीन गेंदबाजी
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और लगातार विकेट गिराते हुए एसआरएच को 173 पर रोक दिया. मुंबई के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या और अनुभवी गेंदबाज पीयूष चावला ने शानदार गेंदबाजी की. हार्दिक ने 4 ओवर में 31 रन देकर 3 और चावला ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिए. अंशुल कंबोज और जसप्रीत बुमराह को 1-1 विकेट मिला. एसआरएच के लिए सर्वाधिक 48 रन ट्रेविस हेड ने बनाए. पैट कमिंस ने अंत में 17 गेंद में 35 रन बनाकर स्कोर 173 तक पहुँचाने में बड़ी भूमिका निभाई थी.
ये भी पढ़ें- सुनील नरेन आईपीएल 2024 के मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर हैं, गेंद और बल्ले से मचा रहे धूम, देखें आंकड़े