DC vs RR: संजू सैमसन की कप्तानी पारी हुई बेकार, दिल्ली कैपिटल्स ने आरआर को 20 रन से हराया

DC vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में शानदार प्रदर्शन कर रही राजस्थान रॉयल्स को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. हैदराबाद के खिलाफ 1 रन से मैच गंवाने वाली आरआर को 7 मई को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 20 रन से हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 222 रन का लक्ष्य दिया था. आरआर 8 विकेट के नुकसान पर 201 रन ही बना सकी और मैच 20 रन से हार गई. सीजन के 11 वें मैच आरआर की ये तीसरी हार थी. टीम अभी भी अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है.

DC vs RR: संजू सैमसन की शानदार पारी हुई बेकार

दिल्ली कैपिटल्स के दिए  222 रन के लक्ष्य के जवाब में यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर का विकेट खोकर आरआर मुश्किल में थी. कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने पारी को संभाला लेकिन उनके आउट होते ही आरआर की पारी बिखर गई और  टीम को 20 रन से हार का सामना करना पड़ा. सैमसन 46 गेंद पर 86 रन की पारी खेलकर चौथे विकेट के रुप में आउट हुए. सैमसन ने 6 छक्के और 8 चौके लगाए. रियान पराग ने 27 और शुभम दुबे ने 25 रन बनाए.  राजस्थान 8 विकेट पर 201 रन ही बना सकी.

DC vs RR: मैक्गर्क और अभिषेक ने खेली थी तूफानी पारी 

टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली ने 8 विकेट पर 221 रन बनाए थे. दिल्ली को यहां तक पहुँचाने में ओपनर जेक फ्रेजर मैक्गर्क और अभिषेक पोरेल ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली. मैक्गर्क ने 20 गेंदों में 3 छक्के और 7 चौके लगाते हुए 50 और अभिषेक पोरेल ने 36 गेंद पर 3 छक्के और 7 चौके लगाते हुए 65 रन बनाए. पारी के आखिर में ट्रिस्टन स्टब्स ने 20 गेंद पर 3 छक्के और 3 चौके लगाते हुए 41 रन बनाए. आरआर की तरफ से आर अश्विन ने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट लिए. 2 गेंद पर 5 रन बनाने और 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

Read Also:- MI vs SRH: सूर्यकुमार यादव के शतक से मुंबई इंडियंस ने एसआरएच को हराया