Video: हार के बाद केएल राहुल पर भड़के एलएसजी के मालिक, सरेआम की बेइज्जती

Video: हार के बाद केएल राहुल पर भड़के एलएसजी के मालिक, सरेआम की बेइज्जती

KL Rahul: 8 मई को हैदराबाद में एसआरएच और एलएसजी (SRH vs LSG) के बीच आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 57 वां मैच खेला गया. इस मैच में एसआरएच ने एलएसजी को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस हार के बाद लखनऊ के 12 मैच में 6 जीत और 6 हार के साथ 12 अंक हैं.  लखनऊ अब अंकतालिका में छठे स्थान पर चली गई है और प्लेऑफ में पहुँचने की उसकी राह बहुत मुश्किल हो गई है. लखनऊ की हार के बाद टीम के मालिक और कप्तान केएल राहुल का एक विवादित वीडियो वायरल हो रहा है.

KL Rahul की एलएसजी की मालिक ने की बेइज्जती

हैदराबाद से बेहद अहम मुकाबले में एलएसजी की 10 विकेट से हार के बाद एलएसजी (LSG) के मालिक संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) काफी नाराज नजर आए. वे हार से इतने आहत थे कि उनका गुस्सा एलएसजी के कप्तान केएल राहुल पर फूट पड़ा. गोयनका ने सार्वजनिक रुप से कैमरे के सामने केएल राहुल (KL Rahul) को बहुत कुछ बोला. वे क्या बोल रहे हैं ये स्पष्ट नहीं है लेकिन हाव भाव से स्पष्ट है कि वे हार से दुखी हैं और राहुल को इसके लिए जिम्मेदार मान रहे हैं. वहीं राहुल उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं जिसका असर गोयनका पर नहीं पड़ रहा. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

 

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए गोयनका

एलएसजी की हार के बाद कप्तान केएल राहुल पर सार्वजनिक रुप से भड़के संजीव गोयनका सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि जीत और हार खेल का हिस्सा है. इस पर चर्चा ड्रेसिंग रुप में और बंद कमरे में होनी चाहिए. सार्वजनिक रुप से टीम के कप्तान केएल राहुल के साथ गोयनका ने जिस तरह बात की है वो गलत है. किसी भी स्थिति में गोयनका राहुल से उस लहजे में बात नहीं कर सकते. गोयनका से माफी मांगने की मांग भी हो रही है.

मैच पर नजर

एलएसजी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया था. लखनऊ 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 165 रन बना सकी थी. आयुष बडोनी ने 55 और निकोलस  पूरन ने 48 रन बनाए थे. राहुल ने 33 गेंद पर 29 रन बनाए थे. एसआरएच ने 9.4 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 167 रन बनाकर मैच 10 विकेट से जीत लिया. अभिषेक शर्मा ने 28 गेंद पर नाबाद 75 और ट्रेविस हेड ने 30 गेंद पर नाबाद 89 रन बनाए थे. हेड प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

Read Also:- सुनील नरेन आईपीएल 2024 के मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर हैं, गेंद और बल्ले से मचा रहे धूम, देखें आंकड़े