IRE vs PAK: आयरलैंड ने पहले टी 20 में पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा

IRE vs PAK: आयरलैंड ने पहले टी 20 में पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा

IRE vs PAK: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए आयरलैंड दौरे की शुरुआत निराशाजनक रही है. पाकिस्तान को पहले टी 20 में ही शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 182 रन बनाए थे. 183 रन के लक्ष्य को आयरलैंड ने 19.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. जीत के साथ ही 3 मैचों की सीरीज में आयरलैंड 1-0 से आगे हो गई है.

IRE vs PAK: इफ्तिखार को छोड़ बाकी बल्लेबाज रहे औसत 

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन ही बना सकी. पाकिस्तान 182 तक भी नहीं पहुँची होती अगर 7 वें नंबर पर आए इफ्तिखार अहमद ने 15 गेंदों पर नाबाद 37 रन की पारी नहीं खेली होती. बाबर आजम ने 43 गेंद पर 57 और सईम अयूब ने 29 गेंद पर 45 रन बनाए. आयरलैंड के लिए क्रेग यंग ने 2 विकेट लिए.

IRE vs PAK: एंड्रयू बाल्बेर्नी ने खेली मैच विजयी पारी

183 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड को पहला झटका कप्तान पॉल स्टर्लिंग के रुप में लगा. वे 14 के स्कोर पर आउट हो गए. 27 के स्कोर पर लॉर्कन टुकर का विकेट खोकर आयरलैंड संकट में थी. तीसरे विकेट के लिए एंड्रयू बाल्बेर्नी और हैरी टेक्टर ने 77 रन जोड़कर टीम का स्कोर 104 तक पहुँचाकर जीत की नींव रखी. हैरी टैक्टर का विकेट गिरने के बाद बाल्बेर्नी ने जॉर्ज डॉकवेल के साथ 39 और गेराथ डॉल्नी के साथ 24 रन जोड़कर टीम का स्कोर 167 तक पहुँचाया.

167 के स्कोर पर  एंड्रयू बाल्बेर्नी 55 गेंदों पर 77 रन की शानदार पारी खेलकर आउट हुए. अपनी पारी में उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के लगाए. बाल्बेर्नी के आउट होने के बाद आयरलैंड को जीत के लिए आखिरी 8 गेंदों पर 16 रन चाहिए थे. डेल्ने और कर्टिस कैंफर ने 1 गेंद पहले लक्ष्य हासिल कर लिया. आयरलैंड ने 5 विकेट पर 183 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीता.

Read Also:- किंग से पंगा नहीं, विराट कोहली ने सुनील गावस्कर के मुंह पर जड़ा ताला