GT vs CSK: गिल और सुदर्शन ने रचा इतिहास, जीटी के सामने सीएसके ने टेके घुटने

GT vs CSK: गिल और सुदर्शन ने रचा इतिहास, जीटी के सामने सीएसके ने टेके घुटने

GT vs CSK: आईपीएल 2024 में 10 मई को गुजरात टाइटंस और सीएसके के बीच एक हाई स्कोरिंग मैच खेला गया. इस मैच में गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाजों शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने ऐसा कारनामा किया जो 17 साल के आईपीएल के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था. इन्हीं दोनों की वजह से सीएसके मैच से पूरी तरह बाहर हो गई और अहम मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा.

GT vs CSK: शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने रचा इतिहास 

आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी  टीम के दोनों ही ओपनरों ने शतक लगाया. टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात के लिए सलामी बल्लेबाजों शुभमन गिल (Shubman Gill) और साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने शतक लगाया. दोनों ने पहले विकेट के लिए 210 रन की साझेदारी की. साई सुदर्शन ने 51 गेंदों में 7 छ्क्के और 5 चौके लगाते हुए 103 रन बनाए. शुभमन गिल ने 55 गेंद में 6 छक्के और 9 चौके लगाते हुए 104 रन बनाए. इन्हीं दोनों की पारी के दम पर गुजरात ने 3 विकेट पर 231 रन का स्कोर खड़ा किया था.

GT vs CSK: बड़े स्कोर के दबाव में बिखरी 

232 रन के बड़े लक्ष्य का सामना करने उतरी सीएसके की शुरुआत खराब रही. टीम ने अपने 3 विकेट 10 के स्कोर पर खो दिए. इसके बाद डेरिल मिचेल और मोईन अली चौथे विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी कर टीम के जीत की उम्मीद जगाई. लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद सीएसके मैच से बाहर हो गई.

डेरिल मिचेल ने 34 गेंद में 3 छक्के और 7 चौके लगाते हुए 63 और मोईन अली ने 36 गेंद पर 56 रन बनाकर आउट हुए. सीएसके 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए और 35 रन से मैच गंवाया. 12 वें मैच में सीएसके की ये छठी हार थी. टीम फिलहाल अंक तालिका में चौथे स्थान पर है लेकिन अब उसका प्लेऑफ में पहुँचना मुश्किल हो गया है.

Read Also:- IRE vs PAK: आयरलैंड ने पहले टी 20 में पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा