KKR vs MI: मुंबई को हराकर आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुँचने वाली पहली टीम बनी केकेआर

KKR vs MI: मुंबई को हराकर आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुँचने वाली पहली टीम बनी केकेआर

KKR vs MI: केकेआर आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुँचने वाली पहली टीम बन गई है. 11 मई को कोलकाता के इडेन गार्डेन में मुंबई इंडियंस को 18 रन से हराकर केकेआर ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया. सीजन के 12 वें मैच में कोलकाता की ये 9 वीं जीत थी. वहीं मुंबई इंडियंस की हार का सिलसिला लगातार जारी है. सीजन के 13 वें मैच में मुंबई की ये 9 वीं हार थी. इस हार के बाद एमआई अंक तालिका में 9 वें नंबर पर मौजूद है.

KKR vs MI: केकेआर ने बनाए थे 157 रन 

बारिश से प्रभावित इस मैच को 20 की जगह 16 ओवर का कर दिया गया था. एमआई ने टॉस जीतकर केकेआर को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. वेंकटेश अय्यर के 21 गेंद में 42, नितीश राणा के 23 गेंद में 33 और आंद्रे रसेल के 14 गेंद में 24 और रिंकू सिंह के 12 गेंद में 20 और रमनदीप सिंह के 8 गेंद में 17 रन की मदद से केकेआर ने 7 विकेट पर 157 रन बनाए थे. एमआई के लिए जसप्रीत बुमराह और पियूष चावला ने 2-2 जबकि नुवान थइसारा और अंकुश कंबोज ने 1 विकेट लिए थे.

KKR vs MI: अच्छी शुरुआत के बाद बिखरी एमआई

158 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई ने 6.5 ओवर में पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़ अच्छी शुरुआत की थी. इसी स्कोर पर 22 गेंद पर 40 रन बनाकर ईशान किशन आउट हुए. इसके बाद एक तरफ जहां लगातार विकेट गिर रहे थे वहीं रन रेट भी बढ़ रहा था. तिलक वर्मा के 17 गेंद पर 32 रन के बावजूद मुंबई इंडियंस 8 विकेट पर 139 रन ही बना सकी और 18 रन से मैच हार गई. केकेआर के लिए हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल ने 2-2 जबकि सुनील नरेन ने 1 विकेट लिए. 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लेने वाले वरुण चक्रवर्ती प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

Read Also:- किंग से पंगा नहीं, विराट कोहली ने सुनील गावस्कर के मुंह पर जड़ा ताला