टी 20 विश्व कप 2024 से पहले इन 2 खिलाड़ियों ने बढ़ाई भारत की चिंता

टी 20 विश्व कप 2024 से पहले इन 2 खिलाड़ियों ने बढ़ाई भारत की चिंता

T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम की घोषणा की जा चुकी है. विश्व कप के लिए 2 ग्रुप में टीम अमेरिका के लिए रवाना होगी. विश्व कप से पहले खेला जा रहा आईपीएल 2024 खिलाड़ियों के लिए लिटमस टेस्ट की तरह है. लीग के आधार पर ही खिलाड़ियों की फॉर्म की आंकी जा रही है. इस लीग में दो बड़े खिलाड़ियों की फॉर्म ने विश्व कप से पहले भारतीय टीम की चिंता बढ़ा दी है.

लगातार फ्लॉप हो रहे कप्तान

विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आईपीएल 2024 की शुरुआत शानदार ढंग से की थी. कई छोटी लेकिन विस्फोटक पारियां खेलने के बाद सीएसके के खिलाफ उन्होंने शतक भी लगाया था. लेकिन पिछले 7 पारियों में हिटमैन लगातार फ्लॉप रहे हैं.

रोहित ने आईपीएल 2024 के पहले 6 मैचों में 261 रन बनाए थे और सॉलिड फॉर्म में दिख रहे थे लेकिन बाद के 7 मैचों में वे सिर्फ 88 रन बना सके हैं. उनकी खराब फॉर्म ने भारत की चिंता बढ़ा दी है. वे कप्तान होने के साथ ही सलामी बल्लेबाज भी हैं. अगर उनके फॉर्म में सुधार नहीं हुआ तो भारतीय टीम को विश्व कप 2024 में बड़ा नुकसान हो सकता है.

उपकप्तान का भी यही हाल 

रोहित शर्मा को हटाकर मुंबई इंडियंस के कप्तान बनाए गए और विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पूरे आईपीएल में फ्लॉप रहे हैं. वे अपनी क्षमता के अनुरुप प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. सीजन के 13 मैचों में 18.18 की बेहद साधारण औसत से हार्दिक पांड्या सिर्फ 200 रन बना सके हैं. उनका टॉप स्कोर 46 है.

हार्दिक गेंदबाजी में भी कोई खास कमाल नहीं दिखा सके हैं. 13 मैचों में 19.59 की इकोनॉमी से वे 11 विकेट ले सके हैं. हार्दिक टीम इंडिा के प्रीमियर ऑलराउंडर हैं. अगर उनके प्रदर्शन में सुधार नहीं हुआ तो विश्व कप 2024 में टीम इंडिया को मुश्किल हो सकती है.

Read Also:- KKR vs MI: मुंबई को हराकर आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुँचने वाली पहली टीम बनी केकेआर