विश्व कप के बाद राहुल द्रविड़ की विदाई तय, BCCI ने कोच पद के लिए शुरु की आवेदन प्रकिया

विश्व कप के बाद राहुल द्रविड़ की विदाई तय, BCCI ने कोच पद के लिए शुरु की आवेदन प्रकिया

BCCI: भारतीय क्रिकेट टीम को टी 20 विश्व कप 2024 के बाद नया कोच मिलेगा. मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी 20 विश्व कप 2024 के बाद समाप्त हो जाएगा. द्रविड़ का कार्यकाल विश्व कप 2023 तक ही था. इसे टी 20 विश्व कप 2024 तक बढ़ाया गया था. अब उन्हें एक्सटेंशन नहीं मिलेगा. बीसीसीआई (BCCI) ने नए कोच की नियुक्ति के लिए आवेदन प्रकिया की शुरुआत कर दी है. अगर राहुल द्रविड़ को फिर से कोच बनने में रुचि होगी तो उन्हें आवेदन करना होगा.

BCCI ने शुरु की आवेदन प्रकिया

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 13 मई को सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से बताया कि हेड की नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. आवेदन की आखिरी तारीख 27 मई 2024 शाम 6 बजे तक है. बीसीसीआई ने स्पष्ट कर दिया है कि नए कोच का कार्यकाल 3.5 साल का होगा. ये कार्यकाल 1 जुलाई 2024 से लेकर 2027 तक होगा. नए कोच की देखरेख में ही भारत अगला वनडे विश्व कप खेलेगा.

कोच बनने के लिए आवश्यक योग्यता

भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच बनने के लिए बीसीसीआई ने जो अनिवार्य योग्यता निर्धारित की है उसके मुताबिक आवेदक के पास कम से कम 30 टेस्ट या 50 वनडे मैच का अनुभव रखता हो. एक पूर्ण सदस्य टेस्ट प्लेइंग नेशन का 2 साल की न्यूनतम अवधि के लिए मुख्य कोच रहा हो. न्यूनतम 3 साल की अवधि के लिए एक एसोसिएट सदस्य / आईपीएल टीम या समकक्ष अंतरराष्ट्रीय लीग / प्रथम श्रेणी टीमों / राष्ट्रीय ए टीमों के मुख्य कोच हो. बीसीसीआई लेवल 3 सर्टिफिकेट या समकक्ष होना चाहिए. 60 वर्ष से कम आयु होनी चाहिए.

विदेशी कोच से इनकार नहीं

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कुछ दिन पहले दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि भारतीय टीम के कोच पद के लिए भारत के साथ साथ विदेशी भी आवेदन कर सकते हैं. योग्य होने पर बीसीसीआई भारतीय टीम के कोच के रुप में किसी विदेशी की नियुक्ति भी कर सकती है. शाह के इस बयान से अंदाजा लगाया जा रहा कि अगला कोच विदेशी भी हो सकता है. बता दें कि बीसीसीआई ने स्पष्ट कर दिया है कि तीनों फॉर्मेट के लिए एक ही हेड कोच होगा.

Read Also:-  टी 20 विश्व कप 2024 से पहले इन 2 खिलाड़ियों ने बढ़ाई भारत की चिंता