IPL 2024: प्लेऑफ से पहले 4 खिलाड़ियों ने छोड़ी टीम, 4 जल्द छोड़ेंगे, 2 टीमों को बड़ा झटका

IPL 2024: प्लेऑफ से पहले 4 खिलाड़ियों ने छोड़ी टीम, 4 जल्द छोड़ेंगे, 2 टीमों को बड़ा झटका

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 धीरे धीरे अपनी समाप्ती की तरफ बढ़ रहा है. प्लेऑफ मुकाबले करीब आ गए हैं. केकेआर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बनी है. आरआर का भी प्लेऑफ में पहुँचना तय है. शेष 2 स्थान के लिए सीएसके, एसआरएच, एलएसजी और आरसीबी के बीच टक्कर है. इसी बीच प्लेऑफ से पहले ये 4 खिलाड़ी अपनी अपनी टीमों से अलग होते हुए स्वदेश लौट गए हैं. 4 अन्य जल्द ही अपनी टीमों को विदा कह सकते हैं.

ये 4 खिलाड़ी लौटे अपने देश

आईपीएल 2024 (IPL 2024) की समाप्ती के बाद टी 20 विश्व कप 2024 खेला जाना है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने विश्व कप स्कवॉड का हिस्सा अपने सभी खिलाड़ियों को देश लौटने का आदेश दिया था. विश्व कप से पहले इंग्लैंड को पाकिस्तान के खिलाफ 4 टी 20 मैच खेलने हैं. इसीबी के आदेश को मानते हुए आईपीएल में आरआर के लिए खेलने वाले जोस बटलर (Jos Buttler) , आरसीबी के लिए खेलने वाले रीस टॉप्ली और विल जैक्स और पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले लियाम लिविंग्सटन. पंजाब किंग्स प्लेऑफ की रेस से बाहर है इसलिए लिविंग्सटन का जाना उसे खलेगा नहीं लेकिन आरसीबी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है ऐसे में विल जैक्स और टॉप्ली का लौटना उसके लिए नुकसान दायक हो सकता है. वहीं प्लेऑफ में लगभग अपनी जगह बना चुकी आरआर को भी जोस बटलर की कमी खलेगी.

ये 4 खिलाड़ी भी जल्द लौट जाएंगे 

इंग्लैंड के ही फिल साल्ट, पंजाब के जॉनी बेयरेस्टो, सैम करन और सीएसके के लिए खेलने वाले मोईन अली भी जल्द नेशनल ड्यूटी के लिए अपने देश लौटेंगे. केकेआर को प्लेऑफ में फिल साल्ट की कमी खलेगी. साल्ट ने पूरे सीजन में अच्छी बल्लेबाजी की है. टीम के लिए ओपनिंग करने वाले साल्ट ने सीजन में विस्फोटक बल्लेबाजी की है और टीम को प्लेऑफ में पहुँचाने में बड़ी भूमिका निभाई है. इसलिए प्लेऑफ मैच में केकेआर को निश्चित रुप से उनके कमी खलेगी. वहीं सीएसके को 18 मई को आरसीबी के खिलाफ होने वाले सीजन के आखिरी लीग मैच में मोईन अली की कमी खलेगी. बता दें कि प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए सीएसके को आरसीबी पर जीत दर्ज करना जरुरी है.

Read Also:- विश्व कप के बाद राहुल द्रविड़ की विदाई तय, BCCI ने कोच पद के लिए शुरु की आवेदन प्रकिया