Video: केएल राहुल का बेहतरीन कैच, ताली बजाते दिखे संजीव गोयनका

Video: केएल राहुल का बेहतरीन कैच, ताली बजाते दिखे संजीव गोयनका

KL Rahul: 8 मई को हैदराबाद में एसआरएच और एलएसजी के बीच खेले गए मैच में एलएसजी को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) से खफा नजर आए थे और राहुल के सार्वजनिक रुप से डांटते हुए उनका वीडियो भी वायरल हुआ था. लेकिन 14 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मैच में राहुल ने संजीव गोयनका को झूमने पर मजबूर कर दिया.

KL Rahul के कैच पर झूमे गोयनका

दिल्ली के खिलाफ मैच लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. दिल्ली की पारी के 9 वें ओवर की तीसरी गेंद रवि विश्नोई ने शे होप को फेंकी. होप ने गेंद पर तेज प्रहार किया. गेंद मीड ऑन पर फिल्डिंग कर रहे केएल राहुल (KL Rahul) के पास पहुँची. राहुले ने अपनी दाईं ओर डाइव लगाते हुए दूसरे प्रयास में ये कैच पकड़ा लिया. कैच इतना बेहतरीन था कि पूरे स्टेडियम के साथ लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका भी खड़े होकर राहुल के सम्मान में ताली बजाते दिखे. एलएसजी के आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट ये वीडियो वायरल हो रहा है.

मैच से पहले वायरल हुई थी तस्वीर

हैदराबाद वाले मैच के बाद अनुमान लगाए जा रहे थे कि संजीव गोयनका और केएल राहुल के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. राहुल को कप्तानी से ड्रॉप करने की खबर भी आई थी. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई थी. संजीव गोयनका ने 13 मई को केएल राहुल के लिए दिल्ली स्थित अपने घर पर डिनर का आयोजन किया था. इस पार्टी में गोयनका और राहुल एक दूसरे को गले लगाते दिखे थे. ये तस्वीर वायरल होने के बाद माना जा रहा है कि दोनों के बीच अब सबकुछ सामान्य है.

दिल्ली से हारी लखनऊ

दिल्ली कैपिटल्स और एलएसजी के बीच हुए मैच की बात करें तो एलएसजी को इस मैच में 19 रन से हार का सामना करना पड़ा. एलएसजी ने टॉस जीतकर दिल्ली को बैटिंग का आमंत्रण दिया था. दिल्ली ने 4 विकेट पर 208 रन बनाए थे. लखनऊ 9 विकेट के नुकसान पर 189 रन बना सकी और मैच 19 रन से हार गई.

Read Also:- विश्व कप के बाद राहुल द्रविड़ की विदाई तय, BCCI ने कोच पद के लिए शुरु की आवेदन प्रकिया