RR vs PBKS: सैम करन की कप्तानी पारी से जीता पंजाब, आरआर की लगातार चौथी हार

RR vs PBKS: सैम करन की कप्तानी पारी से जीता पंजाब, आरआर की लगातार चौथी हार

RR vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में करने वाली और शुरुआती 9 मैच में 8 जीत के साथ अंकतालिका में टॉप पर रहने वाली राजस्थान रॉयल्स जीत की राह से उतर चुकी है. आरआर को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है. पंजाब किंग्स ने आरआर को गुवाहाटी में खेले गए मैच में 5 विकेट से हरा दिया.

RR vs PBKS: बड़ा स्कोर बनाने से चुकी आरआर 

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी. लेकिन पिछले मैच की तरह इस मैच में भी टीम की बल्लेबाजी बेहद निराशाजनक रही. 20 ओवर में आरआर 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 144 रन बना सकी. गुवाहाटी में हुए इस मैच में लोकल बॉय रियान पराग ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए. इसके अलावा आर अश्विन ने 28, सैमसन और टॉम कोएल्हर ने 18-18 रन बनाए. इस बल्लेबाज अपनी पारी को बड़ा नहीं कर सके. इस वजह से आरआर मुश्किल से 144 तक पहुँच सकी. पंजाब के लिए कप्तान सैम करन, हर्षल पटेल और राहुल चाहर ने 2-2 जबकि अर्शदीप सिंह और नाथन एलिस ने 1-1 विकेट लिए.

RR vs PBKS: सैम करन की कप्तानी पारी

145 का लक्ष्य हासिल करने उतरी पंजाब किंग्स एक समय 48 के स्कोर पर 4 विकेट खोकर मुश्किल में थी लेकिन इसके बाद 5 वें विकेट के लिए कप्तान सैम करन और विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने 63 रन जोड़ पंजाब के जीत की उम्मीद जगाई. 111 के स्कोर पर जितेश 22 रन बनाकर 5 वें विकेट के रुप में आउट हो गए लेकिन करन डटे रहे. उन्होंने आशुतोष शर्मा नाबाद 17 के साथ 34 रन जोड़ टीम का स्कोर 18.5 ओवर में 5 विकेट पर 145 पर पहुँचा दिया और टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी. करन 41 गेंद में 5 चौके और 3 छक्के की सहायता से 63 रन पर नाबाद लौटे. करन प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

Read Also:- Video: केएल राहुल का बेहतरीन कैच, ताली बजाते दिखे संजीव गोयनका