IPL 2024: प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली तीसरी टीम बनी SRH

IPL 2024: प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली तीसरी टीम बनी SRH

SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 66 वां मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना था. बारिश की वजह से इस मैच में टॉस भी नहीं हो सका. लंबे इंतजार के बाद अंपायर्स ने मैच रद्द कर दिया. दोनों टीमों के बीच 1-1 अंक बांटे गए. 1 अंक मिलने के साथ ही एसआरएच (SRH) के 15 अंक हो गए और वो आईपीएल 2024 के प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली तीसरी टीम बन गई थी.

बता दें कि एसआरएच का ये 13 वां मैच था. पिछले 12 मैच में टीम ने 7 जीत के साथ 14 अंक बटोरे थे. वहीं गुजरात टाइटंस को लगातार दूसरे मैच में अंक शेयर करना पड़ा. जीटी ने 14 मैचों में 5 जीत और 2 मैच में अंक शेयर करने के बाद 12 अंक के साथ 7 वें स्थान पर रही.

 SRH: एसआरएच के पास दूसरे नंबर पर पहुँचने का मौका 

गुजरात टाइटंस के साथ अंक शेयर करने के बाद एसआरएच 15 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है. एसआरएच के पास अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुँचने का मौका है. इसके लिए एसआरएच को 19 मई को अपने आखिरी मैच में पंजाब किंग्स को हराना होगा. पंजाब पर जीत के साथ हैदराबाज के 17 अंक हो जाएंगे. साथ ही ये हैदराबाद को ये भी दुआ करनी होगी कि 19 मई को ही राजस्थान रॉयल्स अपने आखि्री मैच में केकेआर से भी हार जाए.

बता दें कि आरआर 13 मैचों में 8 जीत और 16 अंक के साथ फिलहाल तीसरे नंबर पर है. केकेआर 13 मैच में 9 जीत और एक मैच में अंक शेयर करने के बाद 19 अंक के साथ पहले स्थान पर है. आरआर से हारने की स्थिति में भी केकेआर लीग स्टेज टेबल टॉपर के रुप में खत्म करेगी.

पैट कमिंस ने बदली तस्वीर 

आईपीएल 2024 के लिए हुई नीलामी में एसआरएच ने 20.50 करोड़ में पैट कमिंस को खरीदा था. उस समय इस फैसले के लिए मैनेजमेंट की आलोचना भी हुई थी लेकिन कमिंस ने कप्तान बनते ही टीम की दशा बदल दी. 2020 के बाद एसआरएच पहली बार प्लेऑफ में पहुँची है. कमिंस की कप्तानी ने हैदराबाद में बेखौफ खेल का प्रदर्शन किया है. प्लेऑफ में ये टीम दूसरी टीमों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है.

Read Also:- विश्व कप के बाद राहुल द्रविड़ की विदाई तय, BCCI ने कोच पद के लिए शुरु की आवेदन प्रकिया