IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में 18 मई को आरसीबी और सीएसके के बीच एक बेहद अहम मैच खेला गया था. दोनों टीमों का सीजन का ये आखिरी मैच था. इस मैच में जीतने वाली टीम को प्लेऑफ का टिकट मिलना था. आरसीबी ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और सीएसके को हराकर प्लेऑफ का टिकट हासिल किया. आरसीबी की ये लगातार छठी जीत थी. आरसीबी की जीत के बाद कमेंट्री पैनल में मौजूद सुरेश रैना (Suresh Raina) और अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ट्रोल हो रहे हैं. इन्हें कमेंट्री से बर्खास्त करने की मांग की जा रही है.
क्यों ट्रोल हो रहे रैना और रायडू?
सुरेश रैना और अंबाती राय़डू दोनों आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कमेंट्री कर रहे हैं. सुरेश जियो सिनेमा के लिए तो अंबाती रायडू स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री कर रहे हैं. सीएसके और आरसीबी मैच के दौरान ये दोनों खिलाड़ी लगातार सीएसके के समर्थन में बयानबाजी कर रहे थे. सीएसके जब हार गई तो रायडू की जहां इमोशनल तस्वीरें वायरल हुई वहीं उन्होंने आरसीबी के जीत के बाद मनाए जा रहे जश्न को भी गलत ठहराया. उन्होंने ये भी कहा कि सीएसके को अपना एक आईपीएल ट्रॉफी आरसीबी को गिफ्ट कर देना चाहिए ताकि आरसीबी का जश्न और अच्छा हो सके. वहीं सुरेश रैना ने भी मैच के दौरान सीएसके और धोनी के पक्ष में बयान दिए और टीम की हार से निराश नजर आए.
रैना और रायडू दोनों ही देश और आईपीएल के बड़े खिलाड़ी रहे हैं उन्हें इस बात को समझना होगा कि कमेंट्री पैनल में बैठकर वे किसी एक टीम का पक्ष नहीं ले सकते हैं. किसी एक टीम के लिए बयानबाजी नहीं कर सकते. कमेंटेटर का काम है निष्पक्षता से मैदान में घटती घटनाओं को बताना. लेकिन ये दोनों खिलाड़ी सीएसके प्रेम से नहीं निकल पा रहे. इसी पक्षपात पूर्ण रवैये के कारण सोशल मीडिया पर इन्हें कमेंट्री पैनल से बाहर करने की चर्चा ट्रेंड में है.
लंबे समय तक टीम का हिस्सा रहे
सुरेश रैना और अंबाती रायडू के मन में सीएसके के प्रति प्रेम की वजह ये है कि दोनों लंबे समय तक इस टीम का हिस्सा रहे हैं. रैना 2008 से 2015 और फिर 2018 से 2023 तक सीएसके का हिस्सा रहे हैं. वहीं रायडू 2018 से 2023 तक इस टीम के लिए खेले हैं. इसी वजह से दोनों के मन में सीएसके के प्रति लगाव है. लेकिन उन्हें समझना होगा कि कमेंट्री पैनल में बैठकर वे किसी भी टीम को सपोर्ट नहीं कर सकते. इसके लिए सोशल मीडिया है जहां वे किसी भी टीम के पक्ष में मजबूती से अपनी राय रख सकते हैं.
Read Also:- KKR को IPL 2024 के फाइनल में पहुँचाने के बाद सोशल मीडिया पर छाए गौतम गंभीर