बनारस से पीएम मोदी की दमदार जीत, जानें कांग्रेस के अजय राय को कितने वोटों से हराया

Narendra Modi

लोकसभा चुनाव 2024 का फैसला आज होने वाला है. केद्र में किसकी सरकार होगी इस बात का फैसला आज जनता अपने वोटों से करेगी. लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों की अब तस्वीर साफ होने लगी है. अब अधिकतर सीटों पर हार-जीत के नतीजे घोषित हो गए हैं. अब तक के नतीजों में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है.

पीएम मोदी ने अपने सांसदीय सीट बनारस से शानदार जीत हासिल की है. यूपी की वाराणसी सीट से पीएम मोदी ने कांग्रेस के अजय राय 152515 वोट से हराया. वाराणसी सीट से पीएम मोदी ने लगातार तीसरी बार चुनाव जीता है.

अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा ने बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को हराया.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में 2024 के लोकसभा चुनाव 7 चरणों में हुए. यहां पर 19 अप्रैल को पहले चरण के ल‍िए वोट‍िंग हुई थी और 1 जून की वोट‍िंग के साथ लोकतंत्र का पर्व समाप्‍त हुआ था. उत्‍तर प्रदेश में लोकसभा की सबसे ज्‍यादा 80 सीटें हैं. यहां पर अनुसूचित जातियों के लिए 17 सीटें र‍िजर्व हैं. यहां 15 करोड़ 30 लाख मतदाता क‍िसी भी राजनीत‍िक दल का भव‍िष्‍य तय करने में न‍िर्णयक भूम‍िका न‍िभाते हैं.