लोकसभा चुनाव 2024 का फैसला आज होने वाला है. केद्र में किसकी सरकार होगी यानी अगला पीएम कौन बनेगा इस बात का फैसला आज जनता अपने वोटों से करेगी. लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों की अब तस्वीर साफ होने लगी है. अब अधिकतर सीटों पर हार-जीत के नतीजे घोषित हो गए हैं. अब तक के नतीजों में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. आज सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती जारी है. आज शाम तक देश की 542 लोकसभा सीटों के नतीजे स्पष्ट हो जाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव जीत गए हैं. वाराणसी सीट से पीएम मोदी ने लगातार तीसरी बार चुनाव जीता है. उन्होंने कांग्रेस के अजय राय को करीब डेढ़ लाख वोटों के अंतर से हराया है.
-कोटा की बूंदी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला 41139 वोटो से चुनाव जीत गए हैं.
-केन्द्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी कर्नाटक धारवाड़ से चुनाव जीत गए.
-जालौर सीट से अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत चुनाव हार गए हैं.
-पालघर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार हेमंत सावरा की जीत.
-उत्तर प्रदेश के कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के करण भूषण सिंह जीत गए हैं.
-उत्तराखंड की टिहरी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार माला राज्य लक्ष्मी शाह ने जीत दर्ज कर ली है.
-भाजपा की उम्मीदवार महिमा कुमारी मेवाड़ ने राजसमंद लोकसभा सीट से जीत दर्ज की है.
-मंडी से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने कांग्रेस के अपने प्रतिद्वंद्वी विक्रमादित्य सिंह को 74 हजार 755 मतों के अंतर से हरा दिया है.
-हमीरपुर सीट से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पांचवीं बार जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के सतपाल रायजादा को एक लाख 82 हजार 357 मतों के अंतर से हराया है.
-भाजपा के उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर से जीत गए हैं.
– दरभंगा लोकसभा सीट से भाजपा के गोपाल जी ठाकुर जीते
लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार के कई मंत्रियों की हार हुई है. इसमें सबसे बड़ा झटका स्मृति ईरानी और राजीव चंद्रशेखर के रूप में लगा है.
1. स्मृति ईरानी
2. आरके सिंह
3. राजीव चंद्रशेखर
4. केंद्रीय मंत्री कपिल पाटिल
5. कैलाश चौधरी
6. इंदु देवी
7. डॉक्टर सुभाष सरकार
8. निशीथ प्रमाणिक
9. स्वामी सुमेधानंद
10- अशोक तंवर