कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल की वायनाड सीट को छोड़ दिया है. अब वह यूपी की रायबरेली सीट से सांसद बने रहेंगे. राहुल ने वायनाड सीट खाली करने को लेकर लोकसभा स्पीकर के ऑफिस को बता दिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अधिकारिक तौर पर लोकसभा स्पीकर के ऑफिस को रायबरेली सीट से सांसद बने रहने और वायनाड सीट छोड़ने को लेकर लेटर भेज दिया है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में राहुल गांधी ने वायनाड और रायबरेली लोकसभा सीटों से जीत हासिल की थी और उन्हें इनमें से एक सीट खाली करनी थी. कांग्रेस ने सोमवार (17 जून, 2024) को ही बड़ा ऐलान किया था कि राहुल गांधी रायबरेली से सांसद बने रहेंगे और प्रियंका गांधी वायनाड सीट से चुनावी पारी का आगाज करेंगी.
Rahul Gandhi has formally informed the Lok Sabha Speaker's office about retaining the Raebareli Lok Sabha seat and vacating the Wayanad Lok Sabha seat. He has submitted the letter to the Lok Sabha Speaker for this: Sources
(File photo) pic.twitter.com/govUcCopRz
— ANI (@ANI) June 18, 2024
प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘मैं वायनाड के लोगों को अपने भाई राहुल गांधी की कमी महसूस नहीं होने दूंगी. मैं कड़ी मेहनत करूंगी और मैं सभी को खुश करने और एक अच्छा प्रतिनिधि बनने की पूरी कोशिश करूंगी.”
रायबरेली में धन्यवाद सभा में राहुल ने कहा कि अगर प्रियंका वाराणसी से लड़ गई होती तो वह वाराणसी से पीएम के खिलाफ दो से तीन लाख वोटों से जीत जातीं. हिंस्दुस्तान के प्रधानमंत्री ने सिर्फ नफरत की दुकान फैलाई. आने वाले समय में बेरोजगारी, महंगाई का मुद्दा उठाया जाएगा. अब हमारे पास संसद में सेना बैठी हुई है. हम विपक्ष में रहकर अग्निवीर को उठाएंगे. राहुल ने कहा मैं वायदा करता हूं कि जो रायबरेली में होगा वही अमेठी में भी होगा.