Lok Sabha election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली सूची में 195 उम्मीदवार

Narendra Modi

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार (2 मार्च 2024) को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। पहली सूची में 195 नेताओं के नामों की घोषणा करते हुए, पार्टी ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर चुनाव लड़ेंगे। वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से.

भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने पार्टी मुख्यालय में सूची जारी करते हुए कहा कि पहले दौर में 34 केंद्रीय मंत्रियों के नाम सामने आए हैं। सूची में 28 महिला उम्मीदवार भी थीं, जबकि 27 अनुसूचित जाति, 18 अनुसूचित जनजाति और 57 ओबीसी से हैं।

उत्तर प्रदेश से 51 सीटों, पश्चिम बंगाल से 20, मध्य प्रदेश से 24, गुजरात और राजस्थान से 15-15, केरल से 12, तेलंगाना से 9 सीटों, असम से 11, झारखंड और छत्तीसगढ़ से 11-11 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गयी।  दिल्ली से 5, जम्मू-कश्मीर से 2, उत्तराखंड से 3, अरुणाचल प्रदेश से 2 और गोवा, त्रिपुरा, अंडमान और निकोबार और दमन और दीव से 1-1 सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा हुई।

पीएम मोदी पहले ही बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के लिए “अब की बार 400 पार” का नारा दे चुके हैं। पार्टी अपने दम पर 545 सदस्यीय लोकसभा में 370 सीटें पार करने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

भारतीय संसद के निचले सदन के लिए चुनाव अप्रैल और मई में होने की संभावना है। नतीजे मई के उत्तरार्ध में घोषित होने की संभावना है।